Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > उपजा के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

उपजा के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

अम्बिका नन्द त्रिपाठी 

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की उठाई आवाज़     
अयोध्या। पत्रकारों के विरुद्ध बिना किसी जांच व तथ्यों से अवगत हुए मुकदमा दर्ज होने से आक्रोशित पत्रकारों ने उपजा के बैनर तले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) अयोध्या इकाई के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में जनपद में आए दिन पत्रकारों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर उन्हें अपमानित करने एवं पत्रकारों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करने से नाराज  पत्रकारों ने जिलाधिकारी को निर्देशित ज्ञापन नगर  मजिस्ट्रेट अयोध्या को सौंपते हुए तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग भी किया। मुख्यमंत्री को सौंपें ज्ञापन में विगत माह अयोध्या कोतवाली में दर्ज मुकदमे में आरोपी बनाए गए पत्रकार साथियों का  उत्पीड़न ना करने तथा घटना की निष्पक्ष जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराए जाने की मांग किया गया है।ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किए जाने , जनपद अयोध्या में पत्रकारों के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करने हेतु जनपद के उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश निर्गत किए जाने एवं पत्रकार के विरुद्ध प्रार्थना पत्र या शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जांच किसी उच्च अधिकारी से कराए जाने के बाद सत्यता प्रमाणित होने पर ही कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। नगर मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन प्राप्त होने के बाद पत्रकारों को आश्वासित किया कि ज्ञापन को अक्षरसः मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेज दिया जाएगा। ज्ञापन देते समय उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश वैद, रवि मौर्य, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, लव कुमार पाण्डेय, सुरेंद्र बहादुर सिंह, कृपा शंकर तिवारी, राम प्रकाश पाण्डेय, पवन पाण्डेय, सुरजीत वर्मा, उदयन आर्य, प्रमोद पाण्डेय सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *