Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > मांगो को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मांगो को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कानपुर नगर | राष्ट्रीय लोकदल द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि देश में किसानो की दशा दिनो दिन बदत्तर होती जा रही है। पुलिस द्वारा किसानो को गोली मारी जा रही है। किसानो की आत्महत्या किया जाना भाजपा सरकार की किसान विरोधी रैवये को उजागर करने वाला है। उ0प्र0 का किसान भी देश के प्रधाममंत्री द्वारा किये गये कर्जमाफी के वादे के अनुसार छला गया है। राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने मांग करते हुए कहा कि मृत किसानो के परिजनो को उचित मुआवजा दिलया जाये, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश जो केंद्र सरकार के पास लम्बित है, उन्हे लागू करके किसानो को फसल का डेढ गुना समर्थन मूल्य दिलाया जाये, किसानो द्वारा कृषि यंत्रो की खरीद तथा खाद्य और बीज से सम्बन्धित सभी कर्जो को माफ किया जाये, फर्टीलाइजर्स पर जीएसटी काउन्सिल द्वारा 12 प्रतिशत जीएसटी रेट निर्धारित किया है, जिसके चलते यूरिया एवं डीएपी का मूल्य बढ जायेगा अतः फर्टिलाइजर को कर मुक्त किया जाये। देश के किसानो को गन्ने के बकाया मूल्य का ब्याज प्रदेश सरकारो द्वारा दिलाया जाये तथा गन्ने की फसल का उचित मूल्य 14 दिन के अन्दर भुगतान करने के साथ खादी ग्रामोघोग के क्षेत्र के उत्पादन होने वाली सारी उत्पादो का जीएसटी से मुक्त करने की मांग की गयी। प्रतिनिधि मण्डल में सुरेश गुप्ता, प्रमोद यादव, रईसुददीन खां, कमलेश फाईटर, मो0 असलम, रजनी कान्त मिश्रा, हंसकुमार सिंह , सुधीर गुप्ता, संजय पाल, रीता गुप्ता, इमरान, सत्येन्द्र खन्ना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *