Home > पश्चिम उ० प्र० > पशु के लिए चारा लेने निकला बुजुर्ग, नदी पार करते समय डूबकर मौत

पशु के लिए चारा लेने निकला बुजुर्ग, नदी पार करते समय डूबकर मौत

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक वृद्ध मंगलवार को गांव से पांच किमी दूर सरयू नदी पार कर पशुओं के लिए चारा लेने गया हुआ था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन भी की। बुधवार की सुबह नदी में शव उतराया हुआ मिला। पास में चादर में बंधी हुई घास भी बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार, रौनापार थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी लाल बच्चन साहनी(65) मंगलवार को घर से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए निकला था। वह घर से लगभग पांच किमी दूर सरयू नदी पार कर चारा लेने गया हुआ था। शाम तक वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी खोजबीन शुरू हुई। देर रात तक परिजन सभी संभव स्थानों पर वृद्ध की तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। बुधवार की सुबह लगभग छह बजे लाल बच्चन का शव सरयू नदी के किनारे उतराया हुआ मिला। मौके पर ही चादर में बंधी घास भी मिली है। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गई। वहीं रौनापार थाना पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। जिस पर एसओ मयदल बल मौके पर पहुंच गए। शव को नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पांच बच्चों का पिता था। तीन बच्चे रोजी रोटी के लिए बाहर रहते है। पत्नी की भी कुछ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *