Home > अवध क्षेत्र > नमामि गंगे टीम लीडर ने सहेलियों के साथ मिलकर तैयार किए मास्क,, शुभम मिश्रा तनू।

नमामि गंगे टीम लीडर ने सहेलियों के साथ मिलकर तैयार किए मास्क,, शुभम मिश्रा तनू।

कन्नौज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार कि लोग घर में बना कपड़े का मास्क पहनें। इससे देश में बड़े पैमाने पर संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी। उसी के चलते सदर ब्लॉक क्षेत्र की मेहंदीपुर ग्राम पंचायत की नमामि गंगे प्रहरी टीम लीडर रमा तिवारी भी घर पर ही मास्क तैयार कर रही है। नमामि गंगे प्रहरी टीम लीडर अपने ग्राम वासियों के लिए इस लॉक डाउन के दौरान अपनी सहेलियों के साथ घर पर ही माक्स तैयार कर रहीं हैं। वह अपनी ग्राम पंचायत में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखतीं है। और ग्राम वासियों से उसका प्रचार प्रसार कर रही है। इस फेस मास्क पहनने के बाद इसको गरम पानी में धोकर दोबारा से भी इस्तेमाल में लिया जा सकता है। ग्राम वासियों को मास्क देने के साथ ही यह भी बता रही हैं, कि किसी दूसरे का मास्क इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। और सभी लोग लॉक डाउन का पालन करे। घर पर रहे सुरक्षित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *