Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > भाजपा को कानपुर उखाड फेंकने के लिए कांग्रेसियों ने भरी हुंकार

भाजपा को कानपुर उखाड फेंकने के लिए कांग्रेसियों ने भरी हुंकार

कानपुर नगर| कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कानपुर मण्डल के अध्यक्षो सहित कांग्रेस नेताओ कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल मंे नगर निकाय चुनाव की तैयारी हेतु नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत कानपुर मण्डल के प्रभारी पूर्व विधायक अजय राय ने बैठक की जिसमें कानपुर कांग्रेस के नेताओ, कार्यकर्ताओ ने भारतीय जनता पार्टी को कानपु नगर से उखाड़ फेकने का संकल्प लेते हुये हुंकार भरी. वाराणसी से आये कानपुर मण्डल के प्रभारी पूर्व विधायक अजय राय ने उ प्र 0 0 की योगी सरकार पर हमला करते हुये कहा उ 0 0 प्र की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. प्रतिदिन समाचार पत्रो में बड़ी-बडी घटनाये सुनने को मिल रही है लेकिन योगी सरकार सिर्फ बयान बाजी तक ही सीमित है खराब कानून व्यवस्था के चलते उ 0 प्र 0 की जनता को भाजपा सरकार बनवाने की भूल का अहसास होने लगा है इसी वजह से योगी सरकार ने डर कर चुनाव आगे ब-सजयवाने का फैसला लिया है और मतदाता सूचीं एवं अन्य तैयारियां पूरी न होने का बहाना किया है कांग्रेस के कार्यकर्ता इस मौके को चूके नहीं घर-घर जाकर इनकी पोल खोलने का काम करें 6 माह में इनकी स्थिति और खराब हो चुकी होगी और हम उ 0 प्र 0 में नगर निकाय चुनाव जीतकर पुनः वापसी करेगे. कार्यकर्ताओं की भावनाओ के अनुरुप सिर्फ और सिर्फ जुझारू और लोकप्रिय व्यक्ति को ही चुनाव लड़वाया जायेगा. जिससे हम भारतीय जनता पार्टी के कब्जे वाली महापौर की सीट एवं ज्यादा से ज्यादा पार्षद जितवाकर जनता की सेवा कर सके. कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कानपुर प्रभारी ओ 0 पी 0 श्रीवास्तव ने कहा उ 0 प्र 0 की 14 नगर निगमो में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है, महापौर एवं प्रदेश में सरकार होने के बावजूद कानपुर ही नही समस्त उ 0 प्र 0 में टूटी सड़को, गन्दगी का अम्बार एवं जलभराव की समस्या से जनता को जू-हजयना पडता है पिछले 3 साल से कानपुर में काम करते हुये कानपुर कांग्रेस की ताकत से भलीभंाति वाकिफ हूॅ विधानसभा चुनाव मे जो गलतियां हुई है उनकी पुनरावृत्ति नही होने दी जायेगी. बैठक को सम्बोधित करते हुये कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कानपुर शहर का कांग्रेस कार्यकर्ता बहुत जुझारू एवं ऊर्जावान है उसी का परिणाम है कि कानपुर में कांग्रेस के लोगो ने गठबंधन की तीन सीटे जीत कर अपनी मजबूती का प्रदर्शन किया है यदि कानपुर शहर में महापौर के चुनाव में कांग्रेस में अनवरत काम करने वाले संघर्षशील कार्यकर्ता को मौका दिया तो कान ुर नगर निगम का चुनाव जीत कर अपनी ताकत पुनः साबित करेगे. ठीक इसी प्रकार वार्डो में भी किसी बडे़ नेता की जेब से नही बल्कि सिर्फ जु-हजयारु और पुराने कार्यकर्ताओ को ही मौका दिया जायेगा जिसका परिणाम हम 60 प्रतिशत से ज्यादा पार्षद जिता कर अपनी ताकत का अहसास करायेगे. कार्यक्रम का संचालन के के 0 0 तिवारी एवं संयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त मिश्र ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नीतम सचान, कमलेश दीक्षित अध्यक्ष औरैया, उदयभान सिंह अध्यक्ष इटावा, विजय मिश्रा अध्यक्ष कन्नौज, मृत्युंजय शर्मा अध्यक्षफरुख्खाबाद, भूधर नारायन मिश्रा, संजीव दरियावादी, महेश दीक्षित, निजामुुद्दीन खां कृपेश त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, डा 0 आर 0 के 0 जगत, अरूण अहिरवार, दिनेश बाजपेई, संजय शाह, पवन गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, ग्रीनबाबू सोनकर, इकबाल अहमद, गुलाब कोरी, ल ी सैमुअल सिंह, जफर शाकिर, राजेन्द्र बाल्मीकि, चन्दन पाल, हर्षित श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *