Home > अवध क्षेत्र > ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया रक्त दान महा दान के साथ ब्लड डोनेशन कैम्प का भव्य आयोजन

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया रक्त दान महा दान के साथ ब्लड डोनेशन कैम्प का भव्य आयोजन

कानपुर। कानपुर ओम जन सेवा संस्थान एवं 55 यूपी बटालियन एनसीसी ग्रुप सिविल लाइंस के तत्वाधान में ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन 55 बटालियन के कर्नल समीर कौशिक ने किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा की ब्लड डोनेट करके आप 3 लोगोें का जीवन बचा सकते है उन्होंने कहा की यह संस्था बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है,ब्लड डोनेट करने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है । हर स्वस्थ व्यक्ति को साल मे 4 बार ब्लड दे सकते है। ब्लड डोनेट करने के 24 घंटे में ही उतना ब्लड बन जाता है संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अगहरि (सीमा) ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा गरीबों की मदद करती रहती है अस्पताल मे भर्ती कराने का कार्य हो या फिर इलाज कराना हो संस्था के अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) ने पहले खुद ब्लड डोनेट किया फिर उन्होंने बताया हर स्वस्थ व्यक्ति को साल मे कम से कम 2 बार ब्लड जरूर देना चाहिए। आज ब्लड देने वालों की संख्या 35 हुई है मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों की टीम डॉ कृतिका राय राजेश वर्मा दीपक शुक्ला शिव कुमार दीक्षित शत्रुघ्न नीतीश कुमार विनोद कुमार ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने भी लोगो ने ब्लड डोनेट किया है इस कैम्प मे प्रमुख रूप से शिव देवी अग्रहहरि (सीमा) ब्रिगेडियर अजय कुमार पासबोल शौर्य.चक्र. कमांडेंट एन सी सी ग्रुप कानपुर कर्नल समीर कौशिक , लेफ्टिनेंट कर्नल सुल्तान सिंह कैप्टन अजय कुमार तिवारी डॉक्टर परवेज अख्तर, कपिल कुमार संदीप कुमार, डॉक्टर काशिफ इमदाद, डॉ सुरेश चंद्र धर्मेंद्र गुप्ता सूर्यांश गुप्ता एनसीसी के कैडेट ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *