Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > बिजली विभाग में भ्रष्टाचारी अधिकारियो से जनता परेशान

बिजली विभाग में भ्रष्टाचारी अधिकारियो से जनता परेशान

वृद्ध महिला को सब स्टेशन से लेकर बिजलीघर परेड तक लगाने पडे कई चक्कर
 सिद्धानाथ ने की महिला से अभद्रता कहा नही ठीक करायेगे बिल, योगी से करो या मोदी से करो शिकायत
कानपुर नगर |  देश में एक ओर प्रधानमंत्री मोदी और उ0प्र0 में मुख्यमंत्री योगी देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का सपना संजो रहे है लेकिन सरकारी विभागों की रवैया बदल नही रहा है। कानपुर नगर में कोई भी सरकारी विभाग हो, यहां भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक तब भ्रष्टाचार में कण्ठ तक डूबे है। इसी क्रम में बिजली विभाग में आम जनता को भ्रष्टाचारी अधिकारियों और कर्मचारियों का शिकार होना पड रहा है। एक वृद्ध पीडित अपने बिल को जमा कराने के लिए सबस्टेशन के जेई से लेकर बिजली विभाग परेड के जेएमडी व अधिशाषी अभियन्ता के पास दर्जनो चक्कर लगाये लेकिन उसका काम नही हुआ। फिर केस्को में लगने वाले जनता दिवस पर हुऐ आदेश के बाद उससे एक हजार रू0 ओटीएस का जमा करा लिया और बिना ओटीएस के बिल बनाकर राशि ले ली गयी। इतना ही नही अब दुबारा बिल के साथ फिर बकाया राशि जुड कर आ गयी। परेशान वृद्धा के साथ गयी सहायक महिला ने बिजलीघर के अधिकारियों ने अभ्रदा की और कार्यालय से धक्का देकर भगा दिया।
11/290 सूटरगंज निवासी अति वृद्ध 83 वर्षीय कृष्णारानी ने बताया कि वह अस्वस्थ होने के कारण उन्हे उनके भाई पंजाब ले गये थे। वहां से आने के बाद उन्होने बिजली विभाग में जाकर मीटर रीडिंग से बिल बनाकर राशि जमा कराने की बात कही। इसी बीच योगी सरकार द्वारा योजना निकाली गयी कि बकाया बिल की मूल राशि जमा की जा सकती है। चुन्नीगंज सब स्टेशन के जेई ने दौडाने के बाद बिजली घर परेड भेज दिया। वृद्धा ने बताया कि घर के पास में रहने वाली रीता गुप्ता के साथ वह बिजली विभाग गयी। वहां मौजूद जेएनडी सिद्धनाथ ने अधिशाषी अभियन्ता एसके सिंह के पास भेजा, एसके सिंह ने फिर सिद्धनाथ के पास भेज दिया। परेशान करने के बाद एसके सिंह ने कहा कि आप 25 हजार रू0 जमा कर दो। विभाग के एक व्यक्ति ने सलाह दी कि ओटीएस कराकर बिल जमा कर दो। सिद्धनाथ से जब ओटीएस कराने को कहा तो वह भडक गये और भगा दिया। बताया कि इसके बाद केस्को के जनता दर्शन में गयी जहां अधिकारियो ने आदेश किया, लेकिन उसके बावजूद सिद्धानाथ ने दो हजार रू0 घूस लेकर ओटीएस फार्म भरवाया और उसका चार्ज एक हजार रू0 अलग से ले लिया तथा 7797 रू0 का बिल बनाया जिसे हमने जमा करा दिया। इसके बाद विभाग से जो बिल आया वह उसमें फिर बकाया जुड कर कुल 34080 रू0 का बिल आया। बताया कि मै व रीता जब बिजलीघर पहुंची और सिद्धनाथ से बात की तो वह भडक गया और अभद्रता पर उतारू हो गया, जबकि एसके सिंह ने कहा कि फिर से बिल ठीक करा लेना अभी जाओ। वहां कार्यरत एक युवती ने बताया कि आपका तो बिल ही ओटीएस में जमा नही हुआ, जिसके बाद जब फिर सिद्धनाथ के पास पहुंचे तो उन्होने कहा कि भाग जाओ यहां से। शिकायत करने की बात पर उसने कहा कि केस्को एमडी के पास जाओ, योगी के पास या मोदी के पास जाओ और मीडिया को बुला लाओ लेकिन बिल नही ठीक होगा। साथ ही उसने महिला से कागज छीन लिए। वहां मौजूद कुछ लोगो ने कागज वापस कराया। फिलहाल पूरे प्रकरण पर वृद्धा ने केस्को एमडी को शिकायत की जिसपर केस्को एमडी ने वृद्धा को आश्वासन दिया और कहा आपका बिल ठीक आयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *