Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > चौकी इंचार्ज इटौरा ने संदिग्ध वाहनो की ली तलाशी की पूछताछ।

चौकी इंचार्ज इटौरा ने संदिग्ध वाहनो की ली तलाशी की पूछताछ।

पुलिस अधीक्षक के आदेशों का पालन पहली प्राथमिकता,आम नागरिक की सुरक्षा में नही होगी चूक माफिया लुटेरे छोड़ दे क्षेत्र।

अकबरपुर इटौरा जालौन। अकबरपुर इटौरा में क्षेत्रीय प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है इस मुस्तैदी की बजह है इटौरा चौकी प्रभारी अभिलाख सिंह। श्री सिंह ने वेतवा बार्डर पे आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की हर आने जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई इस चैकिंग का मकसद किसी भी प्रकार से क्षेत्र में कोई अशान्तिपूर्ण व शराब तस्करी प्रथम है चौकी प्रभारी इटौरा अभिलाख सिंह ने जब से क्षेत्र की कमान अपने हाथों में ली है तब से शराब माफियाओं में खलबली मची हुई उन्होंने आते ही साफ संदेश दे दिया था कि किसी भी सूरत में अवैध शराब के कारोबार को फलने फूलने नही दिया जायेगा जिसमे अंकुश लगाने में वो कामयाब भी हुए हैं उनका साफ संदेश रहता है कि पुलिस अधीक्षक का निर्देश को पालन कराने में दिन रात एक कर देंगे पूर्व कप्तान के समय अवैध शराब के खिलाफ मुहिम भी चल रही थी जिससे इटौरा चौकी इंचार्ज अभिलाख सिंह ने कप्तान के भरोसे पर खरा उतर के दिखाया और उनसे वावावाही भी मिली और कप्तान ने उनके काम को सराहा और जम कर तारीफ भी की थी जब से नवांगतुक तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक ने अपना कार्यकाल संभाला है उन्होंने भी अपने तेवर साफ जाहिर कर दिया गुंडे माफियाओं की जगह जेल है और आम नागरिक की सेवा और जिम्मेदारी उनकी पहली प्राथमिकता है और उनके आदेश को अमलीजामा पहनाने के लिए चौकी प्रभारी इटौरा जी जान से लगें है उन्होंने हमीरपुर बार्डर से आने जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों की सघन चैकिंग कर रहे हैं हर सन्देहशील वव्यक्ति की पूरी कुंडली जानते है ताकि क्षेत में अशान्तिपूर्ण वातावरण उतपन्न न हो सके क्षेत्रीय नागरिक आराम से रह सके इस सम्बंध में जब चौकी इंचार्ज इटौरा अभिलाख सिह से बात हुई तो उन्होंने बताया शीर्ष अधिकारियों का जो आदेश होगा उसका पूरी जिम्मेदारी और लगन से निर्वाहन करूँगा हम जनता के सेवक है उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी हमारी है हम दिन रात एक कर के उनकी सुरक्षा करेगें और क्षेत्र में किसी भी अराजिकतत्वों और माफियाओं को फलने भूलने नही देगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *