Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > योग में डूबा पूरा कानपुर नगर

योग में डूबा पूरा कानपुर नगर

कानपुर नगर | भारत में ही नही बिल्क सम्पूर्ण में आज योग की महत्वता को समझा है और पूरे विश्व में योग पर भारत को समर्थन दिया है। आज पूरा विश्व योग की क्रियाओं को कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहा है। विश्व योग दिवस के अवसर पर पूरा कानपुर नगर ही योग में डूब गया। भोर से ही पूरे शहर में सैकडो आयोजित कार्यक्रमों में लाखों लोगो ने योग किया। स्टार ग्रामोधोग सेवा संस्थान द्वारा सुरेन्द्रा पैलेस, गोपाल नगर में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नरेन्द्र सिंह, रज्जन सिंह, राजेश कुमार, कामिनी यादव मौजूद रहे तो वहीं मानव कल्याण सेवा संस्थान गज्जूपुरवा द्वारा विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग दर्शन के सूत्र वाक्य योग चित्तवृत्तिनिरोध के माध्यम से योग का लक्ष्य बताया गया तथा कहा गया कि योग का अर्थ रोगो से मुक्ति पाना है साथ ही उपस्थित विशेषज्ञो ने योग पर विचार से जानकारी दी। अष्टांग योग के आसन, प्रणायाम, श्वासविराम आदि कराया गया। इस अवसर पर सभी ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने व योग के माध्यम से शरीर को सभी रोगो से मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान संरक्षक एहसानउल्लाह, जुबैर अहमद, माज अहमद आदि मौजूदरहे। नगर छाया फाउण्डेशन के तत्वाधान में रामादेवी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षण केंद्र में छात्र छात्राओं को योग करवाया गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष विकास दुबे एवं नगर छाया फाउण्डेश्ज्ञन के डारेक्टर अरूण पांडे मौजूद थे। पतंजलि के योग गुरू अनिल पाल एवं सहायिका मनीषा मिश्रा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को योग के आसन बताकर आए हुए लोगो को लाभान्वित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को अभी पढाई के दौरान जहां योग काम आएगा वहीं आने वाले भविष्य में सभी को योग काफी लाभ प्रदान करेगा। वहीं उपस्थित अभिभावकों ने भाी योग के कई तरीके के आसन सीखे। इस अवसर पर विकास दीक्षित विजय मिश्रा, अनुराग विातरी, बृजेश दीक्षित अंशिका मिश्रा, मोहित पांडे, पखसीन अख्तर, सत्यम तिवारी व एकता मिश्रा आदि मौजूद रहे। एसएन सेन बालिका विधालय इंटर काॅजेज 17 यूपी गल्र्स बटालियान द्वारा अंर्तराष्ट्रिीय योग दिवस पर आयोजित शिविर में कैडेटो ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इसके साथ विभिन्न संगठनो, विधालयो, कार्यालयो में भी योग शिविरो का आयोजन किया गया। योग का सबसे बडा कार्यक्रम ग्रीनपार्क के आयोजित किया गया जहां सांसद, भाजपा के बडे नेता तथा जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, आईजी के साथ हजारो लोगो ने एक साथ योग किया तथा सभी ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *