Home > पश्चिम उ० प्र० > संविधान दिवस पर देश की अखंडता की छात्रों ने ली शपथ।

संविधान दिवस पर देश की अखंडता की छात्रों ने ली शपथ।

बरेली से उग्रसेन की रिपोर्ट
बरेली। एस. एस.वी. इंटर कॉलेज, सुरेश शर्मा नगर में संविधान दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक व विद्यालय अध्यक्ष द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ । इस अवसर पर प्रबंधतंत्र सदस्यों व शिक्षकों ने शपथ ली और छात्र छात्राओं को शपथ दिलवायी कि हम शपथ लेते हैं कि हम भारत एवं संविधान के प्रति श्रद्धावान एवं सच्ची निष्ठा रखेंगे, जो विधि द्वारा स्थापित है। भारत की सार्वभौमिकता तथा सत्यनिष्ठा को बनाए रखने का प्रयास करेंगे तथा अपने कार्यालय, कक्षा के कार्य पढ़ाई को निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से तथा बिना किसी भेदभाव के पूर्ण करेंगे । विद्यालय प्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा कि संविधान में लिखित सिद्धांत, मौलिक सिद्धांत, अधिकार, सरकार और नागरिकों के कर्तव्य आदि का जिक्र है। संविधान दिवस मनाने का मकसद नागरिकों को संविधान के प्रति सचेत करना, समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना है। विद्यालय अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा एडवोकेट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि हमारे कानूनों की भाषा इतनी आसान होनी चाहिए कि सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी उसको समझ सके। हम भारत के लोगों ने ये संविधान खुद को दिया है। इसलिए इसके तहत लिए गए हर फैसले, हर कानून से सामान्य नागरिक सीधा कनेक्ट महसूस करे, ये सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि समय के साथ जो कानून अपना महत्व खो चुके हैं, उनको हटाने की प्रक्रिया भी आसान होनी चाहिए। बीते सालों में ऐसे सैकड़ों कानून हटाए या रद्द भी किए जा चुके हैं। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अंजलि शर्मा, सर्वेश गंगवार, पंकज कुमार ,मोहन स्वरूप ,सौरभ शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, प्रदीप, नीता, वैशाली अंजली, साक्षी, पल्लवी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *