Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > पेयजल संकट से निपटने के लिए 6 टैंकर ब्लाकों में भेजे गये

पेयजल संकट से निपटने के लिए 6 टैंकर ब्लाकों में भेजे गये

तीन ब्लाकों में दो-दो टैंकर भेजे गये
उरई (यूएनएस)। पेयजल संकट से निपटने के लिए 6 टैंकर ब्लाकों में भेजे गये तीन ब्लाकों में दो-दो टैंकर भेजे गये। जिले में पेयजल संकट से निपटने के लिए प्रशासन ने अभी से कमर कस ली इसी के तहत गत वर्ष की भाति जिला पंचायत से 6 टैंकर उपलब्ध कराये गये। यह बात सीडीओ पी. के. श्रीवास्तव ने एक भेट में कही उन्होंने कहा कि जिले के महेवा ब्लाक, कदौरा ब्लाक, डकोर ब्लाक में दो-दो पानी के टैंकर भेज दिये गये है इनको अपने अपने क्षेत्रों में पघ्ने वाले गांवों में सम्बन्धित विकास खण्ड अधिकारी की देखरेख में उनके ब्लाकों खघे करवा दिये गये है।सीडीओ द्वारा निर्देश दिये गये है कि जिन गांवों में पेयजल संकट की खबर मिले पानी के टैंकर उन गांवों में तुरन्त भिजवा दिये जायें। ताकि किसी भी गांव में पेयजल की समस्या पैदा न हो सके। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि यह ब्यवस्था सभी वीडीओ 14वें वित्त आयोग की धनराशि से ग्राम प्रधानों द्वारा करवाई जाये इस दौरान रामसनेही ओमरे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *