Home > पश्चिम उ० प्र० > सहारनपुर हिन्सा को लेकर विधान भवन घेरने निकले भीम सेना लोग हुए गिरफ्तार

सहारनपुर हिन्सा को लेकर विधान भवन घेरने निकले भीम सेना लोग हुए गिरफ्तार

पुलिस ने बस में भर कर पहुंचाया पुलिसलाइन
रंजीव ठाकुर
लखनऊ । प्रदेश में सहारनपुर के शब्बीरपुर और चन्द्रपुर गांवों में पिछले दिनों हुई हिन्सा को लेकर मंगलवार को राजधानी में भीम सेना और ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने विधान भवन घेरने का प्रयास किया । पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया लेकिन एक धंटे तक चली धक्का-मुक्की में हजरतगंज सहित आस पास के क्षेत्रों में भयंकर जाम लग गया ।
हजरतगंज चौराहे से आगे बढ़ते ही पुलिस ने जीपीओ पर बैरीकेटिंग लगा कर भीड़ को रोक लिया । पुलिस द्वारा रोके जाने पर भी सेना के लोग वहीं जमीन पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे । थोडी देर बाद ही लोग उत्तेजित हो कर बैरीकेटिंग पर चढ़ने लगे तब पुलिस ने भीम सेना के लोगों को पकड़ कर बस में बिठा लिया और उनकों पुलिसलाइन भेज दिया गया । प्रदर्शन करने में शामिल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के लोगों ने मीडिया को भी अपमानजनक शब्दों से सम्बोधित किया । ये लोग अगड़ी जातियों पर अनुसूचित जाति के लोगों पर हमलें के मुद्दे को उठा रहे थे । प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगातें हुए पीड़ित अनुसूचित जाति के परिवारों को सुरक्षा तथा सामाजिक न्याय दिलवाने के लिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की बात कही । पीड़ित अनुसूचित जाति के लिये ज्ञापन में, शब्बीरपुर घटना की न्यायिक एंव स्वतंत्र जांच करना, दोषियों की शीघ्र गिरफ़्तारी, दोषियों पर अनुसूचित जाति तथा जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया जाये, पीड़ितों के घर बनवाये जाये और प्रत्येक पीड़ित को 50 लाख रुपये मुआवज़ा दिया जाये, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी, फर्जी मुकदमों में फंसाये गये अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यकों की बिना शर्त रिहाई और पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा जैसी प्रमुख मांगो को रखा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *