Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > ऐतिहासिक टाउन हॉल मैदान में 1930 में स्थित टाउन हॉल भवन का जीर्णोधार प्रशासन के द्वारा करवाया गया

ऐतिहासिक टाउन हॉल मैदान में 1930 में स्थित टाउन हॉल भवन का जीर्णोधार प्रशासन के द्वारा करवाया गया

उरई (जालौन) । आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर उरई नगर की हृदय स्थली स्टेशन रोड पर स्थित ऐतिहासिक टाउन हॉल मैदान में 1930 में स्थित टाउन हॉल भवन का जीर्णोधार प्रशासन के द्वारा करवाया गया। जीर्णोद्धार कार्य में यह विशेष तौर से ध्यान रखा गया के भवन की जो पुरानी कलाकृति है उसमें किसी प्रकार का फेरबदल ना हो।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में इस टाउन हॉल के भवन को रिनोवेट कराया गया अब इस टाउन हाल भवन मे सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुस्तकालय संचालित होगा। नये कलेवर मे हॉल में ऐतिहासिक स्थलों तथा जालौन जिले की जानी मानी हस्तियों के चित्र इसकी गैलरी में लगाए गए। इस अवसर पर टाउन हॉल परिसर में जिलाधिकारी द्वारा ध्वज स्तंभ स्थल का भी भूमि पूजन किया गया । भूमि पूजन कार्यक्रम में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी,माननीय सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा नगर पालिका के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा मुख्य विकास अधिकारी अभय श्रीवास्तव तथा उरई नगर पालिका के माननीय सभासद गण, मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री लालजी सिंह यादव, प्रेम चंद्र यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , तथा जिले के कई अधिकारी गण उपस्थित रहे। आज का यह कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से बापू के रंग बापू के संग थीम पर प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम 9:00 से 10:00 तक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया इसके पश्चात 11:00 बजे से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महान विभूतियों पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लगभग आधा सैकड़ा बच्चों ने प्रतिभाग किया। नगर की प्रसिद्ध नाटक संस्था के द्वारा गांधी जी के जीवन पर एक भावभीनी लघु नाटिका प्रस्तुत की गई तदोपरांत जीआईसी डकोर एवं कुसमिलिया इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुंदेलीधरा की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में दिवारी नृत्य का प्रदर्शन किया सभी प्रस्तुतियां बड़ी मनमोहक रही जिसमें गणमान्य व्यक्तियों अतिथियों ने बच्चों का तालियों से उत्साहवर्धन किया। बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों के द्वारा एक देशभक्ति पूर्ण गीत की मनमोहक प्रस्तुति सभी गणमान्य अतिथियों के सामने प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर 50 छात्र एवं छात्राओं को समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। समस्त अतिथियों के द्वारा टाउन हॉल परिसर में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। माननीय विधायक , जिला पंचायत अध्यक्ष ,नगर पालिका अध्यक्ष उरई तथा जिलाधिकारी द्वारा रिनोवेट किए गए टाउन हॉल सभागार का फीता काटकर शुभारंभ किया। अब इस पुस्तकालय में माननीय मुख्यमंत्री की अभ्युदय योजना मे जालौन में कैरियर प्रोग्राम के बच्चों के लिए चलाई जा रही निशुल्क कोचिंग के छात्रों के लिए प्रतियोगी पाठ्य पुस्तकें तथा अन्य साहित्य उपलब्ध रहेगा। जिससे उन्हें तैयारी में मदद मिल सके। इस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय रूप से भूमिका निभाने वाले सिटी मजिस्ट्रेट एस के शुक्ला वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी तथा कार्यक्रम को संचालित कर रहे भगवत पटेल द्वारा अवगत कराया गया की अब इस सभागार में हर 15 दिन में कोई ना कोई सांस्कृतिक गतिविधि आयोजित की जाएगी जिसके लिए एक वृहद कार्यक्रम बहुत जल्दी ही बना करके जारी किया जाएगा अब यह सभागार सांस्कृतिक तथा शैक्षिक गतिविधियों का प्रमुख स्थल बनेगा। इस कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम संस्कार सोनी द्वितीय यशिका गुप्ता तथा तृतीय नंदिता सिंह स्थान पर रहे जबकि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेता रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग के लिए प्रमाण पत्र दिए जाएंगे जबकि विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। निर्णायक मंडल में चित्रकला प्रतियोगिता में डॉ प्रदीप निरंजन, अर्चना ,डॉ ममता वर्मा, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में किशोरी पटेल गौरी गुर्जर डॉक्टर रिचा राठौर एवं रश्मि शुक्ला प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा तथा अपना निर्णय घोषित किया। इस कार्यक्रम में प्रमाण पत्र लेखन में राजेंद्र गुप्ता अरविंद गौतम कुलदीप गुप्ता आदि ने प्रमुख रूप से सहयोग किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित कराने में प्रमुख रूप से समाज सेवी हलीम,लक्ष्मण दास भवानीआदि ने विशेष सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *