Home > पश्चिम उ० प्र० > नरमू के मण्डल कार्यालय पर नवागत डी आर एम का किया गया स्वागत।

नरमू के मण्डल कार्यालय पर नवागत डी आर एम का किया गया स्वागत।

बरेली। एन.ई. रेलवे मज़दू मेंर यूनियन इज़्ज़तनगर के मंडल कार्यालय पर एक स्वागत समारोह का आयोजन सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नवागत मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पन्त का बुके देकर व शॉल उड़ाकर किया गया। पन्त इससे पूर्व भी इज़्ज़तनगर मंडल में वरिष्ठ मण्डल विधुत इंजीनियर,महाप्रबंधक इरकॉन इज़्ज़तनगर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं और उनके नरमू यूनियन के साथ बहुत पुराने सम्बन्ध हैं इन्ही संबंधों को लेकर उनका एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया और साथ ही साथ इज़्ज़तनगर मंडल से स्थानांतरित हुए तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह को बुके देकर व शॉल उड़ाकर विदाई दी गयी।इस अवसर पर नरमू के केंद्रीय अध्य्क्ष बंसन्त चतुर्वेदी ने कहा कि स्थानांतरित हुए तत्कालीन मण्डल रेल प्रबंधक श्री डी के सिंह लगभग ढाई वर्ष इज़्ज़तनगर मंडल में पदस्थापित रहे।उनके साथ कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मीटिंग होती रहती थी उसमें लगातार उनकी भूमिका कर्मचारियों के हितों में काम करने के लिए रहती थी तथा उन्होंने ने कहा कि मैं नरमू के रचनात्मक कार्यों उनकी ईमानदारी तथा नियमों से कार्य कराए जाने की प्रवर्त्ति का कायल हूँ और मुझे यूनियन द्वारा भरपूर सहयोग मिला है उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं जहां भी कार्यरत रहूँगा वहां से इज़्ज़तनगर के कर्मचारियों की समस्याओं का सदा ध्यान रखूँगा और नरमू का सहयोग करता रहूंगा।इस अवसर पर नवागत मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत जो कि एक अच्छे प्रशासक एवं मृदुभाषी अधिकारी हैं।और उनके द्वारा वरिष्ठ मण्डल विधुत इंजीनियर के कार्यकाल के दौरान भारत के राष्ट्रपति द्वारा ऊर्जा संरक्षण के मामले में पूरे भारतवर्ष के प्राइवेट एवं पब्लिक सेक्टर को लेकर ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में इज़्ज़तनगर मण्डल कार्यालय को प्रथम स्थान एवं मंडल चिकित्सालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था।जो उनकी बेहतर कार्यप्रणाली का परिचायक है।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं पूर्ण विश्वास रखता हूँ कि जिस प्रकार तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक से यूनियन के सम्बंध रहे हैं हम उसे और बढ़ाने का काम करेंगे और इस मण्डल पर बेहतर ओधोगिक सम्बंध बनाकर इज़्ज़तनगर मंडल को उचाईयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे।अंत मे केंद्रीय अध्य्क्ष द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुण खुन्नू,वरिष्ठ मण्डल विधुत इंजीनियर मनीष गंगवार,सत्येंद्र कुमार सिंह, वमंकाधि मनोज कुमार,वमंयाई ओ&एफ पी. के शर्मा,वमंवाप्र नीतू सिंह,वमंविप्र अमित गोयल,वमंपरिप्र अनूप सिंह,नरमू के मंडल अध्य्क्ष सुरेन्द्र सिंह मलिक, मंडल मंत्री कामरान अहमद,मुकेश सक्सेना,सुंदर पाल सिंह,सी.डी अवस्थी,नूतन प्रकाश,सोमनाथ बैनर्जी,रोहित सिंह,रिया सिंह,जगवीर सिंह यादव,आर के पांडेय,नारायणी देवी,राहुल सिंह,विपरेन्द्र ठाकुर व मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *