Home > अवध क्षेत्र > ग्राम पंचायत द्वारा खुली बैठक में भूमिहीनों के लिए पारित प्रस्ताव पर अमल किया जाए। शिव प्रकाश सिंह

ग्राम पंचायत द्वारा खुली बैठक में भूमिहीनों के लिए पारित प्रस्ताव पर अमल किया जाए। शिव प्रकाश सिंह

सीतापुर। सीतापुर किसान मंच सीतापुर निम्न मांगों को लेकर विकास भवन सीतापुर के सामने धरना स्थल पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है। किसान मंच जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि पांच विन्दुओ पर जब तक शासन व प्रशासन हमारी मांगे नहीं मानता तब तक हम सभी धरने पर रहेंगे धरने को संबोधित करते हुए किसान मंच प्रदेश प्रवक्ता सचेन्द्र दिक्षित ने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति और समय पर तौल सुनिश्चित करते हुए बंद क्रय केंद्रों पर अविलंब खरीद चालू की जाए जिला संयोजक जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार कम करने के लिए धान क्रय केंद्रों और कुछ दिनों बाद शुरू हो रहे गन्ना क्रय केंद्रों को भी पराली की तरह सेटेलाइट से जोड़ा जाए महिला प्रकोष्ठ प्रभारी अवध क्षेत्र अल्पना सिंह ने कहा कि गन्ने का नया सत्र शुरू हो रहा है। और मा० मुख्यमंत्री जी की पंद्रह दिन में गन्ना भुगतान का वादा हवा हवाई हो चुका है!गन्ना किसानों का भुगतान अविलंब कराया जाए अवध क्षेत्र महासचिव सरदार निर्भय सिंह ने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों के हो रहे शोषण को रोका जाए!महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शोभा लोधी ने कहा कि टिकरिया ग्राम पंचायत विकास खंड खैराबाद में विगत पट्टाधारकों को बेदखल कर धन वसूली करके ने पट्टे बनाए जा रहे हैं। गरीब परिवारों को पट्टे किए जाए जिला उपाध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत ढोलई कला विकास खंड हरगांव में ग्राम पंचायत की खुली बैठक में भूमिहीनों के पट्टों का प्रस्ताव किया गया था, लेखपाल की आख्या के बाद कानून गो धन उगाही न होने पर झूठी आख्या लगा कर गरीबों के साथ अन्याय व ग्राम पंचायत प्रस्ताव का उलंघन किया है। कानून गो के विरुद्ध ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए व भूमिहीनों के पट्टे किए जाएं। बैठक में इस्लामुद्दीन अंसारी, कविता पांडेय, शिव कुमार,सुनीत श्रीवास्तव, मासूम अली,जय प्रकाश बाजपेई,तहेन्दर सिंह,लखवीर सिंह,पर्सन सिंह, हरजिंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह,आशीष कुमार, शिव कुमार, हरप्रीत सिंह,मदन लाल, प्रीतमसिंह, जसप्रीत सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *