Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > पुलिस चैकियों में लगा रहता ताला, कोई नही सुनने वाला

पुलिस चैकियों में लगा रहता ताला, कोई नही सुनने वाला

व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर खाकी उदासीन
उरई (यूएनएस)। प्रदेश के आका योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के पुलिस मुखिया प्रदेश में चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था के लिए चाहे जितने प्रयास कर ले लेकिन उनकी मंशा को पलीता लगाने में कोतवाली उरई की प्रमुख चैकी प्रभारी कोई कोर कसर छोड़ना नही चाह रहे है जिसकी बानगी कुछ दिनों से चैकियों में लटक रहे ताले देखने से मिल रही है।बता दे कि जनपद की कोतवाली उरई की मंडी चैकी और बल्लभनगर चैकी दोनों चैकियाँ सदर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा व्यवसायिओं और फसल व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए बनाई गई है लेकिन अब इन चैकियों को बनाने की मंशा विफल नजर आने लगी है क्योंकि जब से मंडी चैकी में एसआई योगेंद्र शाक्य और बल्लभनगर चैकी में एसआई पाठक ने चैकी प्रभारी का चार्ज संभाला है तब से इन चैकियों में फरियादी नही बल्कि ताले लटके नजर आने लगे है। इतना ही नही अगर ताले खुलते भी है तो उस समय चैकियों में बैठकर कानून व्यवस्था की बोली लगाने वाले दलालों की भीड़ जुटी मिलती है जिस कारण आरोपियों को राहत और पीड़ितों को दुत्तकार से संतुष्ट होना पड़ता है। बता दे कि ये दोनों चैकियां सदर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा और फसल व्यवसायी क्षेत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गई है और आजकल रोजमर्रा की खबरों में भी व्यवसायियों पर हमले की खबरे पढ़ने और सुनने को मिलती रहती है बाबजूद इसके दोनों चैकी प्रभारी चैकियों में ताला डालकर अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहे है जिस कारण से यह कहना गलत नही होगा कि खाकी व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर उदासीन हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *