Home > पश्चिम उ० प्र० > रोडवेज बस ने युवक को रौंदा, मौत, ग्रामीणों ने मार्ग पर लगाया जाम

रोडवेज बस ने युवक को रौंदा, मौत, ग्रामीणों ने मार्ग पर लगाया जाम

बांदा। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने बांदा-कानपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे दोनों तरफ का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इसके बाग आवागमन सुचारु रूप से चालू हो सका। मामला कोतवाली देहात के लामा गांव का है। जहां कुछ लोग कानपुर जाने के किये बस का इंतजार कर रहे थे। तभी बांदा की तरफ से एक रोडवेज तेज रफ्तार में आ रही थी। राहगीरों द्वारा हाथ देने पर रोडवेज के चालक ने उसी तरफ गाड़ी मोड़ दी। अधिक रफ्तार होने के कारण बस बेकाबू हो गई। वहाँ पर मौजूद यात्रियों को बचाते हुए सड़क पर पड़ी गिट्टी के ऊपर से निकल गई। जिससे एक युवक बस की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से आसपास के लोग पहुंचे और युवक का शव देख कर आक्रोशित हो गये। उन्होंने बांदा-कानपुर मार्ग को जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ का आवागमन बाधित हो गया। मामले की सूचना जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। जिससे आवागमन सुचारु रूप से बहाल हो सका। क्षेत्राधिकारी नगर अंबुजा त्रिवेदी ने बताया रोडवेज बस द्वारा एक्सीडेंट की एक मामला संज्ञान में आया था। मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *