Home > पश्चिम उ० प्र० > प्रधानमंत्री आवास पाकर खुशी के छलके आंसू, कहा मोदी ने किया सपना साकार पांच लाख में टू बीएचके सुसज्जित आवास, पांच वर्ष की आसान किस्तों में

प्रधानमंत्री आवास पाकर खुशी के छलके आंसू, कहा मोदी ने किया सपना साकार पांच लाख में टू बीएचके सुसज्जित आवास, पांच वर्ष की आसान किस्तों में

सुलतानपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) योजना के तहत आवास मिलने पर खुशी के आंसू छलक पड़े। लाभार्थी अर्चना ने कहा कि मेरा सपना मोदी और योगी ने पूरा कर दिया। लाभार्थी अर्चना आवास का आवंटन होते ही खुशी से झूम उठीं। प्रधान मंत्री मोदी एवं मुख्य मंत्री योगी के प्रति धन्यवाद व्यक्त करती अर्चना ने बताया कि उनके पास अब तक न तो रहने की जमीन और न तो सर ढकने की छत थी। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी की इस योजना से सुसज्जित आवास मिल गया है। लाभार्थी रोशनी बानो ने भी आवास आवंटन पर प्रधान मंत्री मोदी एवं योगी के प्रति आभार व्यक्त किया है। लाभार्थी माला सोनी ने बताया कि उसके पति की आय इतनी कम थी,कि परिवार चलाना ही मुश्किल है, जिससे अभी तक घर नहीं बन पाया था। घर पाकर वह बेहद खुश हैं।लाभार्थी कुमार गौतम,अनुज कुमार शर्मा एवं अनीता अग्रहरि ने भी प्रधान मंत्री मोदी और योगी के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास की परिकल्पना की है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने एक व्यापक मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) योजना 17जून2015 को प्रारम्भ किया गया था। इसको 31मार्च2022 तक कार्यान्वित किया जायेगा,जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के प्रत्येक गरीब परिवार को पक्की छत मुहैय्या कराना है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी आवास योजना से उत्तरप्रदेश आवास विकास ने दुर्बल आय वर्ग के लोगों के लिए 190 सुसज्जित आवास का निर्माण किया। इसमें 70 आवास का आवंटन पूर्व में किया गया था,120 आवास के आवंटन के नगरीय विकास विभाग के द्वारा आवेदन मांगे गए थे। पात्रता जांच के बाद लगभग 350 लोगों के आवेदन स्वीकृत किए गए थे। जिला प्रशासन एवं आवास विकास के अधिकारियों के बीच संपन्न लॉटरी विधि से आरक्षण व्यवस्था का पालन करते हुए 109 लोगों को आवास आवंटन कर दिया गया।नगरीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी योजना में क्षेत्र के ऐसे लोग जिनके पास देशभर में न तो कहीं जमीन है और न ही घर है,दुर्बल आय वर्ग के ऐसे लोगो को लाटरी विधि से आवास का आवंटन कर दिया गया।उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए आवास प्रधानमंत्री की यह महत्वाकांक्षी योजना है। अपर जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि आवास आवंटन में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है, राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित आरक्षण के क्रम को ध्यान में रखते हुए 109 पात्र लोगों को आवास का आवंटन किया गया है।इस आवास में लाभार्थियों को कम कीमत पर मात्र पांच लाख रुपये में टू बीएचके सुसज्जित आवास पांच वर्ष की आसान किस्तों में दिए गए हैं,जिसमें से डेढ़ लाख रुपये की छूट भी प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *