Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > पुलिस ने लुटेरों पर की गैंगस्टर की कार्रवाई,दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देते थे

पुलिस ने लुटेरों पर की गैंगस्टर की कार्रवाई,दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देते थे

अलीगढ़। आमजनों के साथ दिनदहाड़े लूट करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न मामलों में कई नामजद मुकदमें दर्ज हैं। जिसके चलते पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अब गोधा पुलिस ने एसएसपी के निर्देशानुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 2ध्3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपी पेशेवर और शातिर अपराधी हैं और इन्होंने इलाके में दिन दहाड़े कई घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसके बाद इनके खिलाफ नामजद मुकदमें दर्ज किए गए थे। गोधा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी गैंग बनाकर काम करते हैं और क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दिन दहाड़े आरोपियों ने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसमें एक आरोपी अलीगढ़ का रहने वाला है, जबकि गैंगलीडर बुलंदशहर के डिबाई के रहने वाले है। इसमें बुलंदशहर के थाना डिबाई के गांव इंदौर खेड़ा निवासी गोविंद पुत्र शंकरलाल शर्मा और अतरौली थाना क्षेत्र के गांव औरनी निवासी राकेश कुमार पुत्र जयप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें गोविंद गैंगलीडर है और राकेश कुमार गैंग के सदस्य के रूप में नामजद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही इनकी संपत्ति का व्यौरा तलाशना शुरू कर दिया है। जिसके बाद गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने गैर कानूनी काम करके ही संपत्ति अर्जित की है। जिसके चलते इसे कुर्क किया जाएगा। अलीगढ़ पुलिस अब तक गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की 96 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। इसके साथ ही अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *