Home > पश्चिम उ० प्र० > जनरथ एसी बस के टायर में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

जनरथ एसी बस के टायर में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग, गाजीपुर के रास्ते मऊ आ रहीं थी बस
अवध की आवाज ब्यूरो
मऊ। रोडवेज की जनरथ एसी बस की टायर में मंगलवार की रात मऊ से पहले मटेहूं पुलिया के पास अचानक आग लग गई। जिसमें सवार 27 यात्री बाल-बाल बच गए। चलती बस में लगी आग को देखते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चालक ने सतर्कता बरतते हुए बस को किनारे खड़ी कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया। काशी डिपो की जनरथ एसी बस शाम 7 बजे कैंट बस स्टेशन से 27 यात्रियों को लेकर गाजीपुर के रास्ते मऊ जा रही थी। रात साढ़े 9 बजे के बाद बस जैसे ही मऊ के करीब मेटहूं पुलिया के पास पहुंची तो टायर में आग पकड़ लिया। यह देखते ही यात्री चीखने चिल्लाने लगे। पीछे वाले टायर में आग लगने के बाद चालक पुलिया के पास ही बस रोक दिया और सभी यात्रियों को बाहर निकालते हुए फायर ब्रिगेड को सूचित किया। उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए आग बुझाने में चालक औऱ परिचालक जुट गए। पास के गांव से भी दर्जनों ग्रामीण आ गए। यात्री अंबिका ने बताया कि चालक ने बाल-बाल बचा लिया। रात में घटी घटना को लेकर आरएम एसके राय ने काशी डिपो के एआरएम से जानकारी ली। गाजीपुर से दूसरी बस भेजकर बाकी सभी यात्रियों को गंतव्य तक भिजवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *