Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > गैंगस्टर भूपेंद्र सिंह की 1 करोड़ की संपत्ति जब्त

गैंगस्टर भूपेंद्र सिंह की 1 करोड़ की संपत्ति जब्त

अलीगढ़। आमजनों में दशहत का माहौल बनाने वाले गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। गांधीपार्क थाने में नामजद गैंगस्टर के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी की एक करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। पुलिस ने आरोपी की अचल संपत्ति जब्त की है। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने गैर कानूनी कार्य करके और आमजनों को नुकसान पहुंचाकर यह संपत्ति अर्जित की है। जिसके चलते पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी की संपत्ति जब्त की है। इसके साथ ही आरोपी के बारे में अन्य विवरण जुटाया जा रहा है। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के गांव सिधौली निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह के खिलाफ अलीगढ़ में कई नामजद मुकदमें दर्ज हैं। जिसके चलते आरोपी के खिलाफ गांधीपार्क में गैंगस्टर एक्ट की धारा 2ध्3 के तहत 2021 में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर अपराधी है। आरोपी के खिलाफ एआरटीओ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में भी मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने आरटीओ कार्यालय में घुसकर एआरटीओ को जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद उसके खिलाफ बन्नादेवी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। गांधीपार्क पुलिस ने गैंगस्टर भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई अचल संपत्ति जब्त की है। पुलिस ने गाटा संख्या 305 से लगभग 83.61 वर्ग मीटर जमीन जब्त की है। इसकी कीमत 42,64,110 रुपए है। जो खुले बाजार में 1 करोड़ रुपए की है। इससे पहले गांधीपार्क पुलिस आरोपी की पत्नी के नाम की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है। जो आरोपी ने अपनी पत्नी के नाम से खरीदी थी। पुलिस ने लगभग दो माह पहले आरोपी की पत्नी के नाम बौनेर में स्थित 116.12 वर्ग मीटर संपत्ति कुर्क की थी। जिसकी कीमत 67,11,910 लाख रुपए थे। जिसकी बाजार कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गैंगस्टर, गुंडा एक्ट और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जिससे कि अपराधियों और जिले में होने वाले अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और आमजनों को भयमुक्त माहौल दिया जा सके। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह क कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *