Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > नौकरी का झांसा देकर विधवा से गैंगरेप, मुख्य आरोपी अरेस्ट

नौकरी का झांसा देकर विधवा से गैंगरेप, मुख्य आरोपी अरेस्ट

अलीगढ़। जिले में नौकरी का झांसा देकर विधवा महिला के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उससे फेसबुक के जरिए दोस्ती की और नौकरी लगवाने की बात कही। नौकरी के लालच में महिला आरोपियो से मिलने उनके पास गई। जिसके बाद आरोपियों ने मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया और उसकी वीडियो भी बना ली। इसके साथ ही महिला को धमकी दी कि अगर उसने उनकी बात नहीं मानी तो उसकी वीडियो वायरल कर देंगे और उसके बच्चों को भी मार देंगे। इसके बाद लगातार वह महिला का शोषण कर रहे हैं। लोकलाज के डर से महिला चुप थी, लेकिन अब पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सासनीगेट थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति का निधन हो चुका है और छोटे मोटे काम करके वह घर का खर्चा चलाती है और बच्चों को पालती है। लगभग 7 महीने पहले फेसबुक के जरिए उसकी आरोपियों से बातचीत शुरू हुई थी। आरोपियों ने उससे बात की और उसे नौकरी दिलाने की बात कही। आरोपियों ने हिंदू नाम से फेसबुक में आईडी बना रखी थी। उनके झांसे में आकर महिला आरोपियों से मिलने उनके पास चली गई। जिसके बाद उसे पता चला कि आरोपी का असली नाम रिहान उर्फ फुरकान है। इससे पहले कि वह वहां से वापस आती, आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार उसका शोषण कर रहे थे और उसके ऊपर धर्मांतरण का भी दबाव बना रहे थे। आरोपी उसे मुस्लिम बनाकर अपने साथ ले जाने की बात कह रहे थे। ऐसा न करने पर वह उसके बच्चों को जान से मारने की बात कह रहे थे। इस दौरान वह कुछ हिंदुवादियों के संपर्क में आई और उन्होंने उसे मदद का आश्वासन दिया। जिसके बाद पीड़िता ने बुधवार को सासनीगेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ प्रथम अभय कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद टीमों को रवाना किया गया था और मुख्य आरोपी रिहान उर्फ फुरकान को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *