Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > नकवी पार्क मैं भारत रत्न अटल जी को दी श्रद्धांजलि

नकवी पार्क मैं भारत रत्न अटल जी को दी श्रद्धांजलि

आर पी शर्मा 
अलीगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन अटल बिहारी वाजपेई जी के हुए गत दिवस निधन के बाद नकवी पार्क स्थित छतरी पर रोजाना होने वाले योगा नहीं हुआ।  वहां मौजूद शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया।
इस मौके पर उस्ताद अहमद अली ने कहा कि देश ने आज एक ऐसे नेता को खो दिया है जो हर जाति धर्म पार्टी के सर्वमान्य नेता थे । जिस समय देश संकट में होता था उस समय वह तत्कालीन प्रधानमंत्रियों के साथ मिलकर देश हित में विपक्ष के नेता होने के बावजूद भी काम करते थे
अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने वालों में प्रोफेसर एस डी गुप्ता, लटूरी सिंह, नदीम कपूर, काजी बब्बू, व्यापारी नेता हरिकि शन अग्रवाल, विजय कुमार, महावीर सिंह, अनिल मल्होत्रा रामकुमार, धर्मवीर सिंह, अधिवक्ता मुकेश शर्मा, राकेश, सरदार जीत सिंह, पाल साहब, बीबी गुप्ता, हरपाल सिंह. उमेश कुमार, गुड्डू हकीम जी, रतन कुमार, विनोद चौहान, दिलीप कुमार पांडे, संजय कंटक, सत्य प्रकाश शर्मा, अनिल अग्रवाल कारवाले, सीबी कैटरर्स, डॉ कमल किशोर, प्रवीण डब्बू, सुशील कुमार लवर, श्रीमती रुबी, आज हिंदी दैनिक प्रभारी आर पी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *