Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > कंरट लगने से किसान की मौत

कंरट लगने से किसान की मौत

अलीगढ़। थाना पालीमुकीमपुर में पशुओं को रोकने के लिए लगाए गए बिजली के तारों ने किसान की जान ले ली। किसान गुरुवार को अपने खेत में चारा काटने की मशीन में काम कर रहा था और उसने खेत में पानी लगाया था। इसी दौरान पानी में करंट उतर आया। पानी में करंट उतरने के कारण किसान उसकी चपेट में आ गया और तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई। जब लोगों को इस घटना का पता चला तो लोगों में आक्रोश फैल गया और लोग इसका विरोध करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अतरौली तहसील के गांव पन्हेरा निवासी अनवार गुरुवार को अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई। उनके पड़ोस के खेत मालिक ने अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए झटका मशीन लगवाई थी। जिसके तार चारों तरफ फैले हुए थे। इन तारों में बिजली का करंट दौड़ रहा था और जब अनवार ने अपने खेत में पानी लगाया तो करंट उसके खेत में भी उतर आया। अनवार को इस बात का पता नहीं चला और वह रोज की तरह आराम से काम करता रहा। जैसे ही वह पानी में उतरा उसे तेज झटका लगा और वह वहीं पर गिर गया। जिसके बाद बिजली के झटकों के कारण उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सारे मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस पड़ोसी किसान से भी पूछताछ कर रही है कि उसने खेत में करंट क्यों छोड़ा था। लेकिन मृतक किसान के परिजनों ने पड़ोसी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीओ छर्रा शुभेंदु सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *