Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > मैदान में पड़ी मिली मासूम बच्ची,बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण, 4-5 दिन की है मासूम

मैदान में पड़ी मिली मासूम बच्ची,बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण, 4-5 दिन की है मासूम

अलीगढ़, (यूएनएस)। जिले में पिछले दिनों कई इलाकों में भ्रूण पड़े मिले थे। अब खैर थाना क्षेत्र में मासूम बच्ची के मिलने का मामला सामने आया है। खैर के पड़ाव मैदान में कोई 4-5 दिन की बच्ची को मैदान में ही छोड़कर चला गया। जिसके बाद बच्ची रोती बिलखती रही। यहां से गुजरने वाले लोगों ने जब बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने पास जाकर देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया गया। बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है और वह स्वस्थ्य है। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद चिकित्सीय टीम ने बच्ची का परीक्षण किया। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य थी। उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद पूरे दिन सीएचसी खैर का स्टाफ उसे दुलराता रहा। अस्पताल के स्टाफ ने मां बनकर बच्ची को संभाला। कोई मासूम को गोद में लेकर लोरी सुना रहा था, तो किसी ने भूख लगने पर उसे दूध पिलाया। अस्पताल के कर्मचारी मासूम बच्ची के पास से हटने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे और उसे मां की तरह ही प्यार कर रहे थे। शाम को पुलिस ने बच्ची को लेकर चाइल्ड लाइन को सौंपा है, जिससे उसकी अच्छे से देखरेख हो सके। मासूम बच्ची को मैदान में पड़ा देखकर लोग सदमें में थे। उनका कहना था कि अगर लोगों की नजर पड़ने से पहले कोई जंगली पशु या आवारा जानवर बच्ची पर हमला कर देते तो उसकी जान भी जा सकती थी। वहीं दूसरी ओर पुलिस बच्ची के माता-पिता का पता लगाने में जुटी है। पुलिस आसपास के निजी अस्पताल और क्लीनिकों में पता कर रही है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर किन बच्चों ने जन्म लिया है। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। जिससे कि बच्ची को लेकर आने वालों का पता लगाया जा सके और बच्ची को उसके परिजनों के सुपुदर्ग किया जा सके। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ रोहित भाटी ने बताया कि पुलिस उनके पास एक बच्ची को लेकर आई थी। बच्ची की उम्र 4-5 दिन की है। बच्ची का परीक्षण किया गया, वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बच्ची को पुलिस को सौंद दिया गया है, जिससे कि उसके माता-पिता का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *