Home > पश्चिम उ० प्र० > दस वर्ष से फरार चल रहे स्थायी वारंटी समेत धारदार हथियार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

दस वर्ष से फरार चल रहे स्थायी वारंटी समेत धारदार हथियार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

मोरवा पुलिस की कार्यवाही

सिंगरौली । (मध्य प्रदेश) सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बिरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में वारंटिओं की धरपकड़ एवं गुंडा बदमाशों पर नकेल कसने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा एसडीओपी राजीव पाठक की सतत निगरानी में लगातार पिछले दस दिनों में 10 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं वर्ष 2010 के मारपीट के मामले में एक स्थाई वारंटी को आज गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। गौरतलब है कि वर्ष 2010 में दिनांक 27/04/2010 की देर शाम प्रार्थी रामलल्लू खैरवार निवासी घोष ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पडोसी दो भाईयों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की जिससे उसे गंभीर चोट आई है। जिस पर थाना मोरवा मे अपराध क्रमांक 136/10 कायम कर दोनो को थाने लाया गया जिसमे *पंचधारी खैरवार पिता लक्ष्मन खैरवार* निवासी घोष लगातार पेशी में अनुपस्थित चल रहा था जिस पर स्थायी वारंट जारी किया गया था। आज उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। थाना मोरवा द्वारा लगातार स्थायी वारंटियो को पकड़ा जा रहा है जिसके तहत पिछले दस दिनों में दस स्थायी वारंट तामील किये गये है। जिसमे दिनांक 08/09/2020 को सीधी से राज बहादुर जायसवाल को दिनांक 09/09/2020 रीवा से वेद प्रकाश पाण्डेय को आज दिनांक 10/09/2020 चितरंगी से पंचधारी को गिरफ्तार किया गया। उक्त स्थायी वारंटी दस साल से बीस साल तक की लंबी अवधि से फरार थे तथा चोरी, लूट, मारपीट जैसी गंभीर धाराओं के प्रकरण इन पर दर्ज है। एक अन्य मामले में शुक्ला मोड में आरोपी हैदर अली पिता जान मोहम्मद उम्र 19 वर्ष को शुक्ला मोड के पास धारदार हथियार के दम पर दहशत फैलाते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अपराध क्रमांक 421/2020 धारा 25 बी आर्स एक्ट के तहत न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि रामकुमार सुमन, प्रआर अमर सिंह, संतोष सिंह, अरविन्द चौबे, डी.एन सिंह, आरक्षक संजय परिहार, राहुल चौहान, सैनिक कुंजराज सिहं चौहान शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *