Home > स्थानीय समाचार > ई चार्जिंग प्वाइंट खोलने वालों पर योगी सरकार मेहरबान

ई चार्जिंग प्वाइंट खोलने वालों पर योगी सरकार मेहरबान

मुफ्त में देगी जमीन, वित्तीय सहायता भी देने को तैयार
2000 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की प्लानिंग
लखनऊ,(यूएनएस)। रोजगार करना हैं तो योगी सरकार इमदाद को तैयार है। रोजगार की प्लानिंग हैं तो इसमें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मदद करेगी। ई-चार्जिंग प्वाइंट खोल सकते हैं। चार्जिंग प्वाइंट के लिए योगी सरकार न सिर्फ मुफ्त में जमीन देगी बल्कि डेवलपमेंट के लिए वित्तीय सहायता भी देगी।नवम्बर में आवेदन शुरू होने जा रहे हैं। सरकार ने 2000 चार्जिंग प्वाइंट शुरू करने की प्लानिंग की है। यूपीडा इसके लिए पूरी योजना तैयार कर रहा है। बैटरी से चलने वाली गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार एक्सप्रेस-वे पर ईचार्जिंग फैसिलिटी देगी। इन स्टेशन पर बैटरी स्वैपिंग की सुविधा मिलेगी। इसे पीपीपी मॉडल से तैयार किया जाएगा। यूपीडा 10 साल के लिए लीज पर जमीन भी देने वाला है। 100 फीसदी वित्तीय सहायता भी मिलेगी।ई-चार्जिंग स्टेशन पीपीपी मॉडल पर लगाने के लिए 11 से 28 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे. आवेदन शुल्क 5900 रुपये होगा। ईएमडी राशि 5 लाख रुपये रखी गई ।चार्जिंग स्टेशन के लिए यूपीडा जमीन और ऑपरेटर की सुविधा देगा। प्लांट के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी।यूपीपीसीएल की काफी अहम भूमिका होगी। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार 2000 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की प्लानिंग कर रही है। आगरा, लखनऊ समेत कई शबरों में सर्विंस स्टेशन स्थापित होंगे। इतना ही नहीं हेरिटेज साइट्स, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे पर भी ईडी पब्लिक सर्विस स्टेशन लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *