Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > जेएन मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डा फराह महिला शिक्षा नेताओं में शामिल

जेएन मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डा फराह महिला शिक्षा नेताओं में शामिल

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की डा फराह गौस को ‘एलिट एजुकेशन मैगजीन’ द्वारा ‘2023 की सबसे सशक्त महिला शिक्षा नेताओं’ में प्रमुखता से शामिल किया गया है। उन पर चार पन्नों के व्यापक लेख में शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान और एक सशक्त नेता के रूप में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण और प्रभाव को और अधिक रेखांकित करती है और अकादमिक समुदाय पर उनके निरंतर प्रभाव का प्रमाण है। डॉ. फराह गौस 20 वर्षों से अधिक के शैक्षणिक अनुभव के साथ एनाटॉमी विभाग में प्रोफेसर हैं। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की और बाद में इसी संस्थान से एमडी एनाटॉमी में विशेषज्ञता हासिल की। डॉ. गौस ‘इंदरबीर सिंह मानव भ्रूणविज्ञान केंद्र’ के सलाहकार बोर्ड की सदस्य और ख्याति प्राप्त पत्रिकाओं के संपादकीय बोर्ड की सदस्य रह चुकी हैं। उनकी उपलब्धियों को 2010 से 2015 तक मार्कि्वस हूज हू वर्ल्ड में मान्यता दी गई थी, और उन्हें 2023 में ‘द लाइफस्टाइल मैगजीन’ और ‘द नॉलेज रिव्यू’ द्वारा सम्मानित किया गया था। डॉ. गौस ने मानव भ्रूणों में मैक्सिलरी साइनस विकास पर एक किताब भी लिखी है। उनकी विद्वतापूर्ण गतिविधियों में महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा करना शामिल है, जिनमें ‘स्नेल्स क्लिनिकल एनाटॉमी बाय रीजन्स, दूसरा एसएई’, ‘लैंगमैन्स मेडिकल एम्ब्रियोलॉजी, दूसरा एसएई’ और ब्रिजेश कुमार द्वारा ‘हिस्टोलॉजीः टेक्स्ट एंड एटलस, 2ध्ई’ शामिल हैं। वह सम्मेलनों में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं । डॉ. गौस शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपना यूट्यूब चौनल, गौस एनाटॉमी लेक्चर्स, (ीजजचेरूध्ध्लवनजनइम.बवउध्/कतंितंीहींने)ष् चलाती हैं, जो वैश्विक दर्शकों के लिए सुलभ शारीरिक रचना पाठ प्रस्तुत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *