Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत,परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही और अव्यवस्थाओ का लगाया आरोप

डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत,परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही और अव्यवस्थाओ का लगाया आरोप

अलीगढ़। अतरौली के 100 शैया युक्त संयुक्त चिकित्सालय में एक बार फिर चिकित्सा स्टाफ की लापरवाही से प्रसूता की मौत होने के आरोप लगे हैं। परिजनों ने महिला की मौत पर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। नगर के मोहल्ला बाबूनगर निवासी सुमन 28 वर्ष पत्नी राकेश कुमार गर्भवती थीं। सुमन देवी को डिलीवरी के लिए अतरौली के 100 शैया युक्त संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। सोमवार रात सामान्य डिलीवरी हो गई। उसने तीसरी संतान के रूप में बेटे को जन्म दिया। रात को महिला की हालत खराब होने लगी। कई बार परिवार के लोगों ने स्टाफ नर्स आदि से कई बार पूछा तो वह टालमटोल करती रही और कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे सकीं। न ही कोई वरिष्ठ चिकित्सक महिला को देखने आया। इससे महिला की हालत बिगड़ती चली गई। जब परिजनों ने स्टाफ से ज्यादा कहासुनी की तब महिला की हालत खराब बताकर उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। परिवार के लोग महिला को अलीगढ़ लेकर जा रहे थे कि रास्ते में हरदुआगंज के निकट महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने स्टाफ पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सीएमएस डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि इलाज में लापरवाही नहीं हुई थी। चिकित्सकों व स्टाफ ने अन्य प्रस्ताव के साथ सुमन को भी बेहतर इलाज दिया था। लेकिन, इनकी हालत अधिक खराब होने पर रेफर किया गया था। लोगों का कहना है कि सूबे के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह का गृह नगर होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग मरीजों को बेहतर सुविधा नहीं दिला पा रहा है अतरौली के 100 शैया युक्त संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस का अतिरिक्त चार्ज डिप्टी सीएमओ डॉ दुर्गेश कुमार के पास है। वह कभी कभार ही अस्पताल आते हैं और अधिकतर अस्पताल का संचालन अलीगढ़ से बैठकर ही कर रहे हैं। इससे अस्पताल में काफी दिनों से अवस्थाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *