Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > भारी बारिश के कारण जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मकानों के गिर जाने से हुई जनहानि के घटना स्थलों का जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा किया गया निरीक्षण।

भारी बारिश के कारण जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मकानों के गिर जाने से हुई जनहानि के घटना स्थलों का जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा किया गया निरीक्षण।

इटावा। जनपद इटावा में भारी बारिश के कारण कई मकानों के गिर जाने से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 10 लोगों की मृत्यु एवं कई लोग घायल हो गये। उक्त घटनाओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा थाना कोतवाली,थाना इकदिल,थाना बकेवर क्षेत्र अंतर्गत मकान गिर जाने से हुयी जनहानि से संबंधित घटना स्थलों का निरीक्षण किया गया एवं राहत एवं बचाव कार्य हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक अधि0/कर्म0गणों को निर्देशित कर मृतकों एवं घायलों के परिजनों से संवाद कर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घायलों के उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल इटावा में पहुंच कर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर संबंधित को निर्देशित किया गया।
अवध कि आवाज इटावा से सोहिल खान कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *