Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > शहीद कैप्टन आयुष यादव के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

शहीद कैप्टन आयुष यादव के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

पूर्व केंद्रीय कोयलामंत्री ने भी शहदी के परिवार को बधाई ढांढस
कानपुर नगर | कानपुर के चकेरी इलाके की डिफेन्स कालोनी में रहने वाले अरूण कांत यादव का 26 वर्षीय पुत्र आयुष यादव गुरूवार को कुपवाडा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये थे। कल उनके दुखी परिवार को ढांढस बंधाने और संतावना देने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनके कानपुर स्थित निवास पहुंचे। अखिलेश यादव शहीद के परिवार सभी सदस्यों से मिले और उन्हे इस दुख की घडी में हिम्मत से काम लेने की बात कही। अखिले लगभग आधा घंटे तक दुखी परिवार के साथ रहे।
अखिलेश यादव ने इस घटना पर अफसोस जताया साथ ही यह भी कहा  िकइस बात पर गर्व भी है। उन्होने अपनी और पार्टी की तरफ से शहदी कैप्टन आयुष यादव को श्रद्धांजलि दी और भगवान से प्रार्थना की शहीद के परिवार कि इश्वर दुखी परिवार को शक्ति प्रदान करे। उन्होने यह भी कहा कि सरकार को सोचना है कि देश के अंदर जहंा नक्सली हमलों से जाने जा रही है और वहीं सीमा पर फौज के लेाग शहीद हो रहे है। सरकार को सोचना होगा कि जवान शहीद न हो। कहा हमारे देश की समस्याओं का समाधान हो यह बडी समस्या है। कश्मीर की आतंकी तथा नक्सली भी बडी समस्या है। जहां बात चीत का रास्ता न हो वहां शक्ति का रास्ता अपनाये। कहा मै समझता हूं कि सरकार बहुत मजबूत होती है। सरकार चाहेगी तो इन समस्याओं का समाधान होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा  िकइस मौके पर कोई राजनीति की बात नही करना चाहता हूं, लेकिन देश और समाज में ऐसी ताके भी है जो बांट करके और गुमराह करना चाहती है। इसके साथ ही शहीद आयुष के घर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल भी पहुंचे और शहीद के गमजदा परिवार को ढांढस बंधाया। जायसवाल ने कहा कि सरकार को जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेना चाहिय, इस प्रकार देश शहीदो का बोझ नही सह सकेगा। शहीद के घर आने वालो में कई सामाजिक संगठन के सदस्य, सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी, विधायक अमिताभ बाजपेई तथा सेना के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *