Home > मध्य प्रदेश > स्‍वामी विवेकानंद जी की 159 वीं जयंती के उपलक्ष्‍य में व्‍याख्‍यानमाला कार्यक्रम संपन्‍न

स्‍वामी विवेकानंद जी की 159 वीं जयंती के उपलक्ष्‍य में व्‍याख्‍यानमाला कार्यक्रम संपन्‍न

मध्य प्रदेश। सिंगरौली म.प्र.जन अभियान परिषद् सिंगरौली द्वारा स्‍वामी विवेकानंद जी की 159 वी जयंती के उपलक्ष्‍य में जिला स्‍तरीय व्‍याख्‍यानमाला कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार सिंगरौली में आयोजित किया गया जिसमें मुख्‍य अतिथि रामसुमिरन गुप्‍ता भाजपा जिला अध्‍यक्ष, विशिष्‍ट अतिथिा डॉ. एल.के. सिंह चिकित्‍सक होमोपैथी एवं हार्टफुलनेश संस्‍था के ट्रेनर श्री जे.बी.मित्‍तल समाजसेवी एवं हार्टफुलनेश संस्‍था के ट्रेनर उपस्थित रहें कार्यक्रम की शुरूआात भारत माता, स्‍वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्‍प माला एवं दीपप्रज्‍वलीत कर किया गया इसके पश्‍चात अतिथियो का स्‍वागत जिला समन्‍वयक राजकुमार विश्‍वकर्मा द्वारा किया गया एवं आगामी कार्यो के बारे में अवगत गया मुख्‍य अतिथि द्वारा स्‍वामी विवेकानंद जी की 159 वी जयंती पर राष्‍ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्‍य में स्‍वामी जी के विचारो को पढना चाहिए एवं उनके विचारो के अनुसार चलना चाहिए स्‍वामी विवेकानंद जी महान व्‍यक्ति थे जो युवाओं को प्रेरित करने के लिए भी विवेकानंद भारत के महान विचारकों में से एक हैं। वेदों और पुराणों के अनुसार स्वामी विवेकानंद अपने समय में एक प्रसिद्ध वक्ता रहे हैं। वह हमेशा दूसरों की सेवा किया करते थे। उनके जन्मदिन पर आप भी अपने परिजनों को उनके ये विचार का अनुश्रवण कर सकते है। विशिष्‍ट अतिथि डॉ. एल.के. जी के द्वारा स्‍वामी विवेकानंद जी कार्यो के बारे में पढना चाहिए मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूं, जिसने दुनिया को सहनशीलता और सार्वभौमिक संस्‍कृति का पाठ पढ़ाया है हम सिर्फ सार्वभौमिक सहनशीलता में ही विश्वास नहीं रखते, बल्कि हम विश्व के सभी धर्मों को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं एवं कार्यक्रम में स्‍वामी विवेकानंद जी के बारे में शिवेंद्र धर द्विवेदी, सियाराम जायसवाल द्वारा भी अपना वक्‍तव्‍य दिया गया कार्यक्रम का मंच संचालन शिवनाथ मिश्रा सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता द्वारा किया अतिथियों का आभार प्रकट प्रभुदयाल दाहिया विकासखंण्‍ड समन्‍वयक देवसर द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम विकास प्रस्‍फुटन समिति अध्‍यक्ष/सचिव एवं नवांकुर संस्‍था, स्‍वैच्छिक संगठनो के प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी छात्र/ मेंटर्स उपस्थित रहे परामर्शदता गीता देवी, सुश्री रचना सोनी, प्रदीप जायसवाल, राधेश्‍याम जायसवाल, सुखेन्‍द्र द्विवेदी, श्री श्‍यामसुन्‍दर वर्मा, राधेश्‍याम कुशवाहा, श्रीमती नीलू साकेत, नवांकुर संस्‍था से विवेकानंद द्विवेदी, यदुवंश यादव, जगप्रसाद विश्‍वकर्मा, द्वारिका कुशवाहा, गौरव बैस, शिवचरण कुशवाहा, शिवप्रसाद कुशवाहा, प्रस्‍फुटन समिति से अखिलेश पाण्‍डेय, राजेश कुमार शाह, सुश्री खुसबू मॉझी, लक्ष्‍मी माझी, राजेश कुमार शाह, लखन सिंह, प्रमोद मिश्रा, सतीष कुमार गर्ग, उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *