Home > खेल समाचार > रोहित शर्मा ने जमाया 15वां शतक, वनडे में 150 छक्के जड़कर रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने जमाया 15वां शतक, वनडे में 150 छक्के जड़कर रचा इतिहास

कानपुर | टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने रविवार को कानपुर वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का 15वां शतक ठोकते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए | रोहित ने इस मैच में 106 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना 15वां शतक ठोका. इस शतक के साथ ही रोहित वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज बन गए. अब रोहित से आगे सचिन (49), कोहली (31), सौरव गांगुली (22) ही हैं, जबकि उन्होंने सहवाग (15) की बराबरी की. रोहित शर्मा 138 गेंदों में 18 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 147 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. आउट होने से पहले उन्होंने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 230 रन की शानदार साझेदारी की | इस पारी के दौरान रोहित ने जैसे ही दूसरा छक्का जड़ा उन्होंने वनडे में अपने 150 छक्के पूरे कर लिए और ये रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पांचवें क्रिकेटर बन गए रोहित से पहले भारत के लिए एमएस धोनी (206 छक्के), सचिन तेंदुलकर (195 छक्के), सौरव गांगुली (189 छक्के), युवराज सिंह (153 छक्के) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं | रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान सबसे कम पारियों में ये 150 वनडे छक्के लगाने की उपलब्धि अपने नाम कर ली | रोहित ने अपनी 165वीं वनडे पारी में 150 वनडे छक्के लगाए और उन्होंने धोनी की 192 पारियों का रिकॉर्ड तोड़ा. हालांकि रोहित शाहिद अफरीदी का विश्व रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए जिन्होंने 160 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी | रोहित शर्मा ने अपनी 165वीं पारी में अपना 15वां वनडे शतक लगाते हुए हुए सबसे कम पारियों में ये रिकॉर्ड बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने. इस मामले में कोहली (106 पारियां) पहले, सौरव गांगुली (144 पारियां) दूसरे और सचिन तेंदुलकर (182 पारियां) तीसरे नंबर पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *