Home > राष्ट्रीय समाचार > उच्चाधिकारियों का आदेश न मानने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर व ठेकेदार पर आखिर क्यों नही हो रही कार्यवाही ।

उच्चाधिकारियों का आदेश न मानने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर व ठेकेदार पर आखिर क्यों नही हो रही कार्यवाही ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम जोतपुर बड़रावां में श्रवण कुमार मिश्र पुत्र रामलाल मिश्र आदि की सामिलाती पैत्रिक बाग गाटा संख्या 358 रकबा 0. 1740 हेक्टेयर की भूमि में जल जीवन मिशन के दबंग ठेकेदार संदीप सिंह ने वाटर पाइप डाल दी थी । इस अवैध वाटर पाइप हटाने के सम्बंध में उपजिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल , कानूनगो व नायब तहसीलदार से जांच कराई थी । तहसील के सभी अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में पीड़ित की भूमि पर अवैध रूप से वाटर पाइप डाला जाना दर्शाया भी है । मांमले में तहसीलदार शुरभी राय ने जल जीवन मिशन के जूनियर इंजीनियर संदीप दुबे को मौके पर तहसील बुलाकर अवैध रूप से डाली गई वाटर पाइप को हटाने का निर्देश भी दिया था । जिस पर उन्होंने एक सप्ताह के अंदर पाइप हटवाने का आश्वासन दिया था । मांमले में जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता आलोक पटेल ने अपने पत्र संख्या 2169 डब्ल्यू एस 11 270 दिनांक 7 अक्टूबर 023 को पीड़ित की भूमि से अवैध डाली गई वाटर पाइप को उखाड़ने का आदेश भी किया है । फिर भी टेक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर व दबंग ठेकेदार ने अवैध वाटर पाइप को नहीं हटाया है । काफी समय बीत जाने के बाद भी उच्चाधिकारियों का आदेश न मानने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर व ठेकेदार पर कोई कार्यवाही न होना एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है । पीड़ित सिकायतकर्ता जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए अवैध डाली गई वाटर पाइप को हटवाए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *