Home > अवध क्षेत्र > कस्बा मिश्रित देहात के परसौली रोड पर स्थित संत बिनोवा भावे जन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन ।

कस्बा मिश्रित देहात के परसौली रोड पर स्थित संत बिनोवा भावे जन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन ।

मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित देहात के परसौली रोड पर स्थित संत विनोबा भावे जन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय कार्यालय पर आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा एक आवस्यक बैठक कर राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया । आयोजित बैठक में संत विनोबा भावे , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , लोकनायक जयप्रकाश नारायण तथा डा. सुब्बाराव की प्रतिमाओं पर संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया । इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्र व राष्ट्रीय संरक्षक हरिहर मिश्र द्वारा संगठन के बिस्तार पर चर्चा की । उन्होंने संगठन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूज्य संत विनोबा भावे , लोकनायक जयप्रकाश के विचारों पर चलकर समांज को जागरूक करना हैं । आयोजित बैठक में उन्होंने बताया संगठन के उद्देश्य समांज के गरीब परिवार दिव्यांग जनों को न्याय दिलाकर स्वावलंबी बनाना , संस्था द्वारा डा. सुब्बाराव व भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद व्दारा संचालित 1960 के मिशन को आगे बढ़ाना , सामाजिक एकता सांप्रदायिक सद्भाव शिवरों का आयोजन करना , गरीबी उन्मूलन गौ संरक्षण , भूमि जल प्रबंधन , आपदा प्रबंधन , मधुमक्खी पालन , पशुपालन आदि का प्रचार प्रसार करना सहित 23 बिंदु शामिल हैं । इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक हरिहर मिश्रा , महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अंजली वर्मा , अवधेश कुमार शुक्ला , सुल्तान अहमद , मुनेंद्र कुमार , मुन्ना शुक्ला , अमरीश अवस्थी , अवधेश कुमार लोधी , अनिल , सुशीला , राम सहारे , शिवराज सिंह , सहित लग भग आधा सैकड़ा तक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *