Home > पूर्वी उ०प्र० > रंगारंग कार्यक्रम और राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ बलरामपुर प्रीमियर लीग–

रंगारंग कार्यक्रम और राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ बलरामपुर प्रीमियर लीग–

 

रिपोर्टर–संदीप सक्सेना

बलरामपुर रंगारंग कार्यक्रम और राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ बलरामपुर प्रीमियर लीग मुख्य आयोजनकर्ता मेहताब जमील और कमेटी के सदस्यों की मेहनत रंग लाई,खिली हुई धूप के बीच शानदार तरीके से सजाएं मैदान के बीच जब राष्ट्रगान हुआ और दर्शकों से लेकर टीम,कमेटी आये हुए अतिथियों ने राष्ट्रगान के सम्मान में सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान किया तो राष्ट्रीयता की भावना से पूरा मैदान ओत प्रोत हो गया।

सिटी मांटेसरी के बच्चो द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तदुपरांत मुख्य अतिथी डॉ एस0पी0यादव के द्वारा सिटी सनसाइन का झंडा फहराया गया

उसके उपरांत दोनो टीमो सहित अंपायरों से परिचय के बाद नगर पालिका चैयरमैन प्रतिनिधि व समाजसेवी शाबान खान ने सीओ सिटी को गेंद फेककर टूर्नामेंट का विधिवत उदघाटन किया वही पूर्व चैयरमैन के सुपुत्र समर जावेद,संरक्षक राजा अग्रवाल,डॉ कय्यूम,डॉ जुबेर,सहित तमाम अतिथि व कमेटी के सदस्य मौजूद रहे इन सभी लोगो ने टूर्नामेंट के सफल भव्य उद्घाटन को आयोजनकर्ता मेहताब जमील के वयवहार ,मेहनत और दिशा निर्देश की तारीफ की,वही आयोजनकर्ता मेहताब जमील ने आये हुए अतिथियों, दर्शको और कमेटी के सदस्यों का धन्यवाद किया। दिन का पहला मैच परसपुर बनाम लखनऊ के बीच हिअ जिसमे बाज़ी मारी लखनऊ की टीम ने,वही दूसरे मैच में दर्शको की फेवरेट टीम देवेंदर हौंडा बलरामपुर ने एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की डुमरियागंज पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *