Home > पूर्वी उ०प्र० > गाजे-बाजे के साथ निकलीं बाबा साहब की झांकी

गाजे-बाजे के साथ निकलीं बाबा साहब की झांकी

मधुबन(मऊ)-स्थानीय नगर पंचायत के कस्बे में मंगलवार को बनियाबान मोड़ से दुबारी मोड़ तक बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर की शोभायात्रा व झांकी गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। इस दौरान दलित समाज के लोगों ने बाबा साहेब अमर रहे, जबतक सूरज चांद रहेगा तबतक बाबा साहेब का नाम रहेगा। वहीं दलित समाज के लोगों ने देश प्रेम की भावना की मद्देनजर तिरंगा झंडा लहराते रहे। जिसमें तहसील क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।       नगर पंचायत कस्बा स्थित बनियाबान मोड़ से दुबारी मोड़ तक बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर की झांकी गाजे-बाजे के साथ क्षेत्र वासीयों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें इस दौरान यातायात व्यवस्था जगह-जगह प्रभावित होती रही। जहां पुलिस प्रशासन ने जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ जाम की समस्या से लोगों को राहत दिया। प्रभारी निरीक्षक कुमूद शेखर सिंह की देखरेख में सुरक्षा व शांति व्यवस्था चाक-चौबंद रही। इस अवसर पर बसपा के वरिष्ठ नेता हरिश्चन्द्र यादव, विरेन्द्र भारती, सुनील कुमार बौध्द सभासद, वृजेश कुमार, राजेश कुमार, मुन्ना, महेन्द्र कुमार, गौरीशंकर आचार्य, रमेश यादव, मनीष कुमार, मनोज कुमार, कौशल कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, रामप्रसाद चौधरी, विवेक कुमार मध्देशिया, महेन्द्र प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *