Home > राष्ट्रीय समाचार > नवरात्र में हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार,

नवरात्र में हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार,

मंत्री बनने को लेकर ओपी राजभर का बड़ा बयानय मंत्रीपद मिलने का किया दावा
लखनऊ,(यूएनएस)। उत्तर प्रदेश में घोसी उपचुनाव में दारा सिंह चौहान के हारने के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के सुर जरा ठंडे पड़ गए है। अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले राजभर अब बयानबाजी से बचते नजर आ रहे है। ओपी राजभर ने जब एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनने के बाद योगी मंत्रिमंडल में मंत्री बनने की चाह रखी, लेकिन घोसी उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद मंत्रिमंडल विस्तार भी टल गया। जानकारी के मुताबिक अब नवरात्रि में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होने की चर्चा है। बता दें कि आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गई है। इसी बीच योगी कैबिनेट विस्तार के अटकलें भी फिर से तेज हो गई है। माना जा रहा है कि नवरात्रि में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इसमें ओपी राजभर को मंत्री बनाने की चर्चा है। जब इस बारे जानकारी लेने के लिए उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि मीडिया में चर्चा चल रही है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मंत्रीपद मिलने की आधिकारिक पुष्टि होने के बाद मीडिया को बयान दिया जाएगा। दरअसल, जब ओपी राजभर एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने थे तो उसके बाद यह चर्चा थी कि राजभर योगी कैबिनेट में मंत्री बनेंगे। इसलिए योगी सरकार ने राजभर की परीक्षा लेने के लिए उन्हें घोसी उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंप दी, लेकिन घोसी उपचुनाव में भाजपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। तब से लेकर अब तक राजभर के योगी मंत्रिमंडल में मंत्री बनने की बात चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया पत्रकारों द्वारा उनसे लगातार यही सवाल पूछा जाता है। पिछले दिनों पूछे गए सवाल के जवाब में राजभर ने एक बड़ा बयान दिया था, कि एनडीए के मालिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। मंत्री बनाए जाने का फैसला बीजेपी आलाकमान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *