Home > राष्ट्रीय समाचार > नंदलाल चौराहे पर सड़क धंसने से बड़ा हादसा टला

नंदलाल चौराहे पर सड़क धंसने से बड़ा हादसा टला

हरिओम गुप्ता
कानपुर। गोविंद नगर के नंदलाल चौराहे पर सोमवार को सड़क धंसने से एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। सड़क धसने का कारण बगल से गुजर रहे डॉट नाले का जर्जर अवस्था के कारण रिसाव होना है ।अगल-बगल के दुकानदारों ने तत्काल सड़क के चारों ओर बैरिकेटिंग लगा दी व  वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को घटनास्थल से दूर किया थोड़ी ही देर बाद मौके पर नगर निगम जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ ही गोविंद नगर थाने का पुलिस फोर्स पहुंच गया। JCB मंगा कर  धंसी सड़क को मलबे से भर कर नगर निगम के अधिकारियों ने इतीश्री कर ली ।लोगों ने कहा कि नगर निगम वाले केवल खाना पूरी कर चले गए हैं ।समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया है।जिस कारण चौराहे पर कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। सुबह लगभग 11:00 बजे नंदलाल चौराहे पर बर्रा से गोविंद नगर पुल की तरफ जा रहा एक टेंपो अचानक पलटते पलटते बच गया आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर टेंपो को सीधा किया और उसके बाद टेंपो चालक टेंपो लेकर चला गया ।लोगों ने देखा  कि सडक पर गड्ढा हो गया है और उसे उस समय लोगो ने नजरअंदाज कर दिया। थोड़ी देर बाद वहां अचानक धड़कने लगी देखते ही देखते वहा काफी गहरा गड्ढा बन गया ।चौराहे पर ही रहने वाले भाजपा नेता एवम् गोविंद नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश वीर आर्य,पार्षद अश्वनी चढ्ढा, शम्मी भल्ला सहित तमाम दुकानदार चौराहे पर पहुंच गए इन लोगों ने नगर निगम जल कल एवं डायल 100 को तत्काल सूचना देकर स्वंय गड्ढे के चारों ओर खड़े हो गए और गुजर रहे लोगों वाहन चालकों को घटनास्थल से दूर किया ।गड्ढे के आसपास पेड़ की टहनियां लगा दी ताकि कोई हादसा न सके ।बाद में यातायात पुलिस के वाहन से बैरेकैटिंग  लाकर उसे गड्डे के अगल बगल लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया ।जानकारी पर क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी भी पहुंचे और उन्होंने मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को समस्या के हल के लिए कहा । विधायक के जाने के बाद नगर निगम  व जलकल के जोनल अफसरों ने JCB मंगाकर मलबे से गड्ढे को पर केवल खानापूर्ति कर दी ।भाजपा नेता प्रकाश वीर आर्य ने बताया कि गोविंद नगर क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या सीवर है ।डाटनाला अंग्रेजों के जमाने का है। कई जगह से डाटनाला जर्जर हो गया है।इसी डाटनाले से आधे गोबिन्द नगर का सीवर पानी गुजरता है। आए दिन डॉट नाला बंद हो जाता है । बामुश्किल खुलने के 4-6 घंटे पश्चात फिर बंद हो जाता है । महापौर के निरीक्षण के समय भी लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से समस्या बताई थी। अधिकारियों ने उस समय तत्काल समस्या हल करने का आश्वासन भी दिया और उसके बाद न कुछ किया और न ही फिर कभी क्षेत्र में झांकने आए । सड़क पर ऊपर से मलवा तो डाल दिया गया है सड़क धंसने के कारणो को दूर नहीं किया गया है जिससे डांट नाले में लीकेज के कारण कभी भी क्षेत्र में कोई गंभीर हादसा घटित हो सकता है । वही चौराहे के दूसरे कोने पर बने नाले की नाली भी काफी धंस गई है जिससे लगभग 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया है यहा भी नगर निगम के लापरवाह अधिकारियों के कारण कभी भी कोई गंभीर घटना  कभी भी घटित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *