Home > स्थानीय समाचार > कैंसर इलाज के शोध में बहुत प्रगति हुई है :नाईक

कैंसर इलाज के शोध में बहुत प्रगति हुई है :नाईक

राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के सदस्य कौशल किशोर शर्मा को शपथ ग्रहण करायी
रंजीव ठाकुर
लखनऊः राज्यपाल राम नाईक ने आज राजभवन में कैंसर रोग पर विजय प्राप्त करने वाले 86 वर्षीय डाॅ0 यतीश चन्द्र अग्रवाल को उनके जन्म दिवस पर अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ व अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ की हिन्दी प्रति देकर सम्मानित किया। डाॅ0 यतीश अग्रवाल इस उम्र में भी लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट में काम करते हैं तथा उन्होंने केवल 7 दिन के लिए सर्जरी के समय पर अवकाश लिया था। डाॅ0 अग्रवाल 1990 में जी0एस0वी0एम0 कालेज, कानपुर से विभागाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुये हैं तथा तब से निरन्तर विभिन्न चिकित्सा संस्थाओं में अपनी सेवायें दे रहे हैं। श्री अग्रवाल का जन्म 2 अप्रैल, 1932 में हुआ था।
राज्यपाल ने उन्हें शतायु होने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कैंसर इलाज के शोध में बहुत प्रगति हुई है। चिकित्सक और विशेषज्ञ स्वयं को नये अनुसंधानों के ज्ञान से परिपूर्ण रखें। दवा के साथ मन में विश्वास जगाने से रोगी में शक्ति का निर्माण होता है। मन का विश्वास कैंसर रोगी के लिए दवा का एक हिस्सा है। रोगी और परिजनों की दृढ़ इच्छाशक्ति से कैंसर पर विजय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों की शुभकामनाओं से भी रोगी को संबल मिलता है।
श्री नाईक ने बताया कि बताया कि 1994 में उन्हें कैंसर रोग हुआ था। टाटा अस्पताल के चिकित्सकों के परीक्षण के बाद कैंसर रोग का पता चला, मगर उचित देखभाल और परिवार एवं शुभचिंतकों के संबल से मिली दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण वे कैंसर रोग पर विजय प्राप्त कर सके। उपचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी, वरिष्ठ राजनेता श्री लालकृष्ण आडवाणी सहित अनेक शुभचिंतकों ने समय-समय पर उनसे मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रोग से डरने नहीं बल्कि मुकाबला करने की जरूरत है।
इस अवसर पर राज्यपाल की प्रमुख सचिव जूथिका पाटणकर, कैंसर एड सोसायटी की निदेशक नेहा त्रिपाठी, एस0जी0पी0जी0आई0 के डाॅ0 अनिल अग्रवाल, डाॅ0 यतीश अग्रवाल के परिजन व संस्था के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
राज्यपाल राम नाईक ने आज राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में कौशल किशोर शर्मा को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के सदस्य पद की शपथ ग्रहण करायी। कौशल किशोर शर्मा एनटीपीसी के पूर्व अधिकारी रहे हैं। इस अवसर पर राज्यपाल की प्रमुख सचिव जूथिका पाटणकर, प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार, विद्युत नियामक आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष एस0के0 अग्रवाल, आयोग के सचिव संजय श्रीवास्तव सहित ऊर्जा विभाग एवं नियामक आयोग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने किया।
ज्ञातव्य है कि 19 मार्च को राज्य सरकार ने विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद पर राज प्रताप सिंह की नियुक्ति की है जो वर्तमान में कृषि उत्पादन आयुक्त व बेसिक शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं। राज प्रताप सिंह औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करेंगे। देश दीपक वर्मा की राज्यसभा में तैनाती होने के पश्चात् उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था। वर्तमान में आयोग के वरिष्ठ सदस्य एस0के0 अग्रवाल द्वारा अध्यक्ष पद के दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा हैं। विद्युत नियामक आयोग में राज्य सरकार द्वारा अध्यक्ष सहित दो सदस्य नामित किये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *