Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर बेल्थरा रोड (बलिया) में जाँच के नाम पर हो रहा मरीजों का शोषण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर बेल्थरा रोड (बलिया) में जाँच के नाम पर हो रहा मरीजों का शोषण

बेल्थरा रोड (बलिया)- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के पीछे न्यू कॉलोनी में एक पैथोलॉजी मां पैथोलॉजी के नाम से खुला है। जो अस्पताल का बाउंड्री तोड़कर पैथोलॉजी में जाने का रास्ता बना है। बताया जाता है। कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे वह पैथोलॉजी स्थापित है। उस पैथोलॉजी में कर्मचारी वह डॉक्टर बहाना करके मरीजों का शोषण करते हैं। डॉक्टर अपने कमीशन के चक्कर में मरीजों को जांच करवाने के लिए पर्ची लिखकर भेज देते हैं। जहां डॉक्टर का कमीशन बन जाता है। मरीज सब पैसा पैथोलॉजी वाले को दे देता है। जब जांच रिपोर्ट लेकर डॉक्टर के पास आता है। तो बाहर का दवा लिख देता है। जब बाहर की दवा लिख देता है। तो मरीज दवा लेने जाता है। तो उसे मेडिकल स्टोर पर उसके पाकिट में दवा के लिए पैसा नहीं बचता है। मरीज फिर घर जाकर पैसा लेकर आता है ।और दवा लेता है। इन मरीजों का शोषण सरकारी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा किया जाता है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ जेपी चौधरी से मीडिया द्वारा पूछे जाने पर अस्पताल का बाउंड्री कैसे टूट गया तो अधीक्षक कहते हैं। कि पता नहीं अस्पताल के इर्द-गिर्द फर्जी पैथोलॉजी की भरमार हो गई है। मरीजों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए अस्पताल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *