Home > राष्ट्रीय समाचार > स्पार्क इंडिया के दिव्यांग छात्रों ने मनाया वर्षिकोत्सव समारोह

स्पार्क इंडिया के दिव्यांग छात्रों ने मनाया वर्षिकोत्सव समारोह

अली अबिद ज़ैदी

लखनऊ के गोमती नगर में स्तिथ संगीत नाटक अकेडमी में स्पार्क ( स्कूल फ़ॉर पोटेंशियल एडवांसमेंट एंड रेस्टोरेशन ऑफ कॉन्फिडेंस ) इंडिया के ज्योति किरण स्कूल ने अपना वर्षिकोत्सव 2019 समारोह मनाया । दिव्यांग बच्चो व छात्रों की प्रस्तुति के कारण यह समारोह अपने आप मे बहुत ही खास था। इस समारोह में दिव्यांग छात्रों व छोटे उम्र के बच्चों ने देशहित का जो पाठ पढ़ाया शायद ही इस तरह की प्रस्तुति देखने को मिलती है। इस शाम की प्रस्तुति का मुख्य भाग्य नौटंकी “हम में है राष्ट्र” रहा जिसमे बच्चो ने क्रांतिकारियों द्वारा दी गयी कुर्बानी को याद दिलाया और नारी शसक्तीकरण को नाटक के रूप में जबरदस्त प्रस्तुति दी और “सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है देखने है ज़ोर कितना बाजुएं कातिल में है ” के नारे लगाकर वहा मौजूद सभी लोगो मे देशभक्ति और जोश का भाव भर दिया और पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री स्वामी प्रसाद मौर्य (कैबिनेट मंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार) व कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर संयुक्त भाटिया जी द्वारा की गई।
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में एचसीएल के ए०वी०पी एव सेंटर हेड श्री ऋषि कुमार जी उपस्थित रहे।
समारोह में सरकार एवं कॉर्पोरेट जगत के विभिन्न सम्मानित व्यक्त्ति उपस्थित थे। माननीय महापौर संयुक्त भाटिया जी ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरूआत की। ज्योति किरण स्कूल के बच्चो ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा किया। समारोह की शुरआत कौशल विकास और प्लेसमेंट के छात्रों द्वारा सांकेतिक भाषा मे राष्ट्रगान गा कर हुई।
इसी मौके पे स्पार्क इंडिया के संस्थापक डॉ अमिताभ मेहरोत्रा ने मेहमानों का स्वागत किया और संस्था का परिचय देते हुए कहा कि समाज को समावेशी बनाना होगा जिससे दिव्यांग व्यक्ति समाज का एक हिस्सा बन सके और दिव्यांग व्यक्ति अपनी सहभागिथा निभाते हुए देश की उन्नति में अपना योगदान दे सके और फिर उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। इसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा स्कूल में 100 प्रतिशत उपस्थित रखने वाले छात्रों तथा अभिवावक को पुरुस्कृत कर इस भव्य समारोह का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *