Home > राष्ट्रीय समाचार > 9 जिलों में कैम्प लगाकर मरीजो का सेवा

9 जिलों में कैम्प लगाकर मरीजो का सेवा

लखनऊ | किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 2014 बैच के एम0बी0बी0एस0ध्बी0डी0एस0 विद्यार्थियों द्वारा नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के तत्वाधान में पांच दिवसीय धनवंतरी यात्रा के अंतर्गत आसाम के विभिन्न 9 जिलों में कैम्प लगाकर मरीजो का सेवा किया गया। उपरोक्त यात्रा के दौरान विद्यार्थियों द्वारा कुल 45 गावों के 6524 लोगो का स्वास्थ्य चेकअप किया गया। उपरोक्त दल के विद्यार्थियों द्वारा 31 मार्च को लखनऊ से प्रस्थान किया गया था। आज दिनांक 13 मार्च 2018 को उपरोक्त विद्यार्थियों का दल के के0जी0एम0यू0 वापस आने पर चिकित्सा विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति प्रो0 मदनलाल ब्रह्म भट्ट जी द्वारा स्वागत किया गया। मा0 कुलपति जी द्वारा उपरोक्त दल के एम0बी0बी0एस विद्यार्थियों की प्रशंसा की गई मा0 कुलपति जी ने कहा कि यह एक सच्ची सेवा है जो नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर चिकित्सा विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 एस0एन0 शंखवारए प्रो0 विजय कुमारए चिकित्सा अधीक्षकए प्रो0 नीरज मिश्राए चिकित्सा अधीक्षक दंत संकायए प्रो0 जी0पी0 सिंहए अधिष्ठाता छात्र कल्याणए प्रो0 आर0के0 चक एवं प्रो0 विभा सिंह उपस्थित रही। उपरोक्त यात्रा के दौरान दल के सदस्यों द्वारा आसाम के बिश्वानाथए लखीमपुरए तिनसुकियाए बक्साए नली बरीए नार्थ लखीमपुरए मझौलीए गोलाघाट आदि जिलों के पांच.पांच गावों मे जाकर पृथक रूप से मेडिकल कैम्प लगाया गया। उपरोक्त दल के सदस्यों में छात्र कपिल कुमारए विपिन कुमारए नागेन्द्र सिंहए यश गौतमए शुभम सिंहए गगनजीत सिंहए अंजलि करनवालए प्रिया तिवारी एवं पल्लवीं सामील थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *