Home > स्थानीय समाचार > खालसा साजना दिवस को समर्पित धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का विशाल आयोजन

खालसा साजना दिवस को समर्पित धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का विशाल आयोजन

लखनऊ | आज गुरद्वारा श्री गुरु नानक सतसंग सभा सदर लखनऊ द्वारा अप्रैल माह में खालसा साजना दिवस को समर्पित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी पत्रकार बन्धुओं को उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में प्रदान की गई । गुरद्वारा सदर के पूर्व प्रधान व जनरल सेक्रेटरी स. हरपाल सिंह जग्गी, की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता में गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. तेजपाल सिंह रोमी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष स. जसवंत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स. कुलवीर सिंह कोहली , ज्ञानी हरविंदर सिंह, कोषध्यक्ष स. इन्द्रजीत सिंह खलसा, उपसचिव स. परमजीत सिंह लाली, मेजर मनमीत कौर सोढी, पार्षद राजू गाँधी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
प्रेस वार्ता में संबोधित करते हुए स. हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि खालसा पंथ की स्थापना सिक्खों के दसवें गुरु श्री गोविन्द सिंह जी ने आनन्द पुर साहिब में की थी जिसका उद्देश्य राष्ट्रहित में जुल्मों से लड़ना, जबरन धर्म परिवर्तन को रोकना एवं सम्पूर्ण जगत का कल्याण करना था । खालसा पंथ के मार्गदर्शन पर चलते हुए खालसा साजना दिवस को समर्पित धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का विशाल आयोजन किया जा रहा है जिसमें लखनऊ व निकटवर्ती क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन संभावित है । कार्यक्रमों का विवरण इस प्रकार है –1.15 अप्रैल 2018 अपरान्ह 2 बजे धार्मिक प्रश्नोत्तरी एवं कीर्तन मुकाबला:- सदर गुरद्वारे के प्रधान स. तेजपाल सिंह रोमी ने बताया कि सदर गुरद्वारे में स. नरेन्द्र सिंह मोंगा , संपादक पंजाबी सुमन के सहयोग से धार्मिक प्रश्नोत्तरी मुकाबला कराया जा रहा है जिसका उद्देश्य सिख धर्म एवं इसके इतिहास को भली भाँति समझना है । यह मुकाबला लिखित होगा और इसे जूनियर व सीनियर दो वर्गों में कराया जायेगा । कीर्तन सिख धर्म का एक अभिन्न अंग है जिसको गुरु नानक देव जी द्वारा शुरु किया गया था सिख विरासत को सुदृढ़ करने हेतु सायं 4 बजे से 6 बजे तक सदर गुरद्वारे में कीर्तन का फाइनल मुकाबला कराया जायेगा एवं विजेताओं को गुरुघर की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा ।
2.19 अप्रैल 2018 नगर कीर्तन:- नगर कीर्तन जिसमें शहर के स्कूलों क बच्चे , गुरुद्वारे एवे जत्थेबंदियों की संगत भाग लेगी । नगर कीर्तन सायं 4 बजे सदर गुरुद्वारे से सदर चैराहे तक और वापस गुरुद्वारे तक निकाला जायेगा । निर्धारित मार्गों पर उचित फूड स्टालों व पीने के पानी की व्यवस्था की गयी है। नगर कीर्तन में गतके का प्रर्दशन किया जायेगा । तथा सिक्ख इतिहास एवं राष्ट्र के प्रति बलिदान को पोस्टरोंद्वारा दर्शाया जायेगा ।
3.20 अप्रैल 2018 दस्तार बंदी मुकाबलाः-दस्तार गुरु गोविन्द सिंह जी द्वारा बक्शे गये केशों की हिफाजत के लिये सिक्खों के लिये अनिवार्य है । दस्तारबंदी मुकाबला बाबा दीप सिंह सेवा सोसाइटी के स. रणदीप सिंह ीासीन द्वारा सदर गुरद्वारे में सायं 4 बजे से कराया जायेगा ।
4.21 एवं 22 अप्रैल 2018 महान गुरुमत समागम:- 21 एवं 22 अप्रैल 2018 को महान गुरुमत समागम कराया जायेगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध कथावाचक सिंह साहिब ज्ञानी जसवंत सिंह परवाना , भाई बलप्रीत सिंह जी ,लुधियाना वाले ,भाई ओंकार सिंह जी उना वाले, यश भारती से सम्मानित वीर दविंदर सिंह जी, सदर गुरद्वारे के हेड ग्रन्थी ज्ञानी हरविंदर सिंह जी एवं हजूरी रागी भाई कुलदीप सिंह जी शिरकत करेंगे ।
5.अमृत संचार :- 22 अप्रैल 2018 को प्रातः 9 बजे अमृत संचार कराया जायेगा, इच्छुक गण हेड ग्रन्थी ज्ञानी हरविंदर सिंह जी से संपर्क करें । मो. 9984734498
6.सिक्खी वाणा मुकाबला:- 22 अप्रैल 2018 को प्रातः 10.30 से 11.00 बजे तक सिक्खी वाणा मुकाबला कराया जायेगा जिसमें 10 वर्ष तक के बच्चे पारम्परिक सिक्ख वेशभूषा में सजकर मुकाबले में भाग लेंगे ।
7.विशेषज्ञ डाक्टरों का मेडिकल कैम्प:- 22 अप्रैल 2018 को प्रातः 10 बजे से विशेषज्ञ डाक्टरों का मेडिकल कैम्प लगाया जायेगा जिसमें बीमारों का मुफ्त इलाज एवं दवायें वितरित की जायेंगी ।
8.रक्त दान शिविर:- 22 अप्रैल 2018 को स. जसप्रीत सिंह के सहयोग से प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक रक्त दान शिविर लगाया जायेगा ।
9.बैसाखी पुस्तक मेला:- 22 अप्रैल 2018 गुरु गोविन्द सिंह स्टडी सर्किल लखनऊ द्वारा बैसाखी पुसतक मेला लगाया जायेगा जिसमें पाठक धार्मिक व अन्य पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं ।
10.समापन समारोह:- 22 अप्रैल 2018 को अपरान्ह 1 बजे से महान शख्सियतों को सम्मानित किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *