Home > राष्ट्रीय समाचार > केन्द्र शुक्रवार से शुरू करेगा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान

केन्द्र शुक्रवार से शुरू करेगा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान

नयी दिल्ली। केन्द्र शुक्रवार से नरेंद्र मोदी सरकार की स्वच्छता पहल ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को रेखांकित करने के लिए एक पखवाड़े तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की शुरूआत करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अभियान को ‘स्वच्छता ही सेवा’ नाम दिया है और इसकी शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर के ईश्वरीगंज गांव से करेंगे। पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा समन्वित की जा रही इस पहल में ‘श्रमदान’ या स्वेच्छा से कार्य भी शामिल है और इसमें महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए लोगों को एकजुट करने और स्वच्छता के लिए ‘जन आंदोलन’ को सुदृढ़ बनाने पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने संवाददाताओं से कहा ‘‘स्वच्छता विभिन्न सेक्टरों से जुड़ी है। स्वास्थ्य से सुरक्षा और महिलाओं को गौरव मिलता है और स्वच्छता से देश पर आर्थिक रूप से भी असर पड़ता है। यूनीसेफ के अनुसार बेहतर स्वच्छता से 50 हजार रुपये प्रति वर्ष प्रति परिवार बचा सकते है।’’उन्होंने बताया कि इस अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, एनजीओ समेत समाज के हरेक तबके के लोग दिखाई देंगे जो शौचालयों के निर्माण और स्वच्छता के लिए ‘श्रमदान’ में शामिल होंगे। 17- सितम्बर का दिन स्वैच्छिक कार्य और शौचालयों के निर्माण के लिए तय किया गया है जबकि 24 सितम्बर को नागरिक पंचायत और निगम स्तर पर स्वैच्छिक कार्य में भाग लेंगे। पच्चीस सितम्बर को सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डों, अस्पतालों की सफाई की जायेगी। आगामी एक अक्टूबर को 15 चिन्ह्नित स्थानों के लिए एक विशेष सफाई अभियान चलाये जाने की योजना है। दूरदर्शन पर मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ भी दिखायी जायेगी। दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर निबंध, लघु फिल्म और चित्र प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार दिये जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *