Home > पूर्वी उ०प्र० > मऊ त्यहारो में सी०सी०कैमरा, जोन कैमरे रखेंगे निगरानी  

मऊ त्यहारो में सी०सी०कैमरा, जोन कैमरे रखेंगे निगरानी  

वीरेंद्र
मऊ | जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्री सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर कहा कि हमारे समाज द्वारा विभिन्न आयोजन किया जा रहा है इसमें निश्चित रूप से युवाओं को हमारी संस्कृति कार्य व्यवहार एवं कर्तव्य के बारे में भी बताना चाहिए। युवा आज हमारे देश के भविष्य हैं वे अपने को समाज के प्रति अपने दायित्व को समझें क्योकि यह समाज प्रगतिशिल है अगर युवा अपने कर्तब्य को समझेंगे तभी इस प्रदेश और जिला का विकास होगा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता नगर पालिका सहित सभी विभागों को सख्त निर्देश दिये कि 18 सितम्बर तक दुर्गापुजा एवं मुर्हरम से पूर्व सभी तैयारिया पूर्ण हो जानी चाहिए अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि आप लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने घर के बच्चों को बताये कि आपत्तिजनक मैसेज फारवर्ड न करें नही तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि चस्बे-चस्बे पर पुलिस रहेगी, सी0सी0 कैमरा, जोन कैमरा आदि से नजर रखी जायेगी और शरारती बच्चों पर नजर रखी जा रही हैे उन्हे माफ नही जायेगा। आप पुरी निश्चितता के साथ त्यौहार मनायें। तैयब पालकी पूर्व नगर पालिका चेयर मैन ने कहा कि पठानटोला में पोल खराब है तथा हम इस बात का ध्यान दें कि किसी दुर्घटना में किसी को हिन्दु मुसलमान न बनाये बल्कि उसे आम नागरिक की तरह अस्पताल पहुचायें। भरत लाल राही ने कहा कि हम कमेटीयां बनाकर हम लोग भी मेले में नजर रखेंगे। संजय वर्मा द्वारा बिजली व्यवस्था को ठीक कराने की मांग की गयी। उक्त अवसर पर शाही मस्जिद के बडे इमाम अरशद जमाल पूर्व चेयर मैन, उमाशंकर उमर व्यापारी नेता, कमरूजहां, मकसूद अहमद सहित अनेक लोगो द्वारा सम्बोधित किया गया। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, सभी एस0डी0एम0, सभी सी0ओ0, ई0ओ0 नगरपालिका सहित सभी शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *