Home > राष्ट्रीय समाचार > बेटी ने कहा, बलिदान के बदले चाहिए 50 सिर

बेटी ने कहा, बलिदान के बदले चाहिए 50 सिर

बलिया
कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमले में दो जवानों के शहीद होने और शवों के साथ बर्बरता के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है। वहीं शहीद प्रेम सागर की बेटी ने कहा है कि उनके पिता के बलिदान के बदले उन्हें 50 पाकिस्तानी जवानों के सिर चाहिए।
पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को कृष्णा घाटी सेक्टर में दो भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के ही रॉकेट लॉन्चर्स और मोर्टार से हमला किया। इसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए। पाकिस्तानी सेना ने शहीदों के साथ बर्बरता की और उनके शव क्षत-विक्षत कर डाले। हमले में बीएसएफ जवान प्रेम सागर भी शहीद हुए थे जिनके साथ पाकिस्तानी सेना ने बर्बरता की। देवरिया के रहने वाले प्रेम सागर के घर भी मातम पसरा हुआ है। शहीद जवान की बेटी का कहना है कि उन्हें अभी प्रशासन की तरफ से पिता की शहादत की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘उनके बलिदान के लिए मुझे 50 सिर चाहिए।’
कृष्णा घाटी में शहीद होने वाले दूसरे जवान पंजाब के तरन तारन के रहने वाले नायब सुबेदार परमजीत सिंह थे। उनके शव के साथ भी पाकिस्तानी सेना ने बर्बरता की। बाद में सरकार के सूत्रों से जानकारी मिली कि पाकिस्तान की सेना को उसके कुकृत्य का जवाब देने के लिए आर्मी को खुली छूट दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *