Home > राष्ट्रीय समाचार > बोर्ड परीक्षा केन्द्रों व राज्य स्तरीय लाइव मानीटरिंग कन्ट्रोल रूम का उप मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

बोर्ड परीक्षा केन्द्रों व राज्य स्तरीय लाइव मानीटरिंग कन्ट्रोल रूम का उप मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

धीरेन्द्र मिश्रा/अवध की आवाज

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षायें मंगलवार से प्रारम्भ हुई। बोर्ड परीक्षाओ के शुरू होने पर उप-मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने मंगलवार को राजकीय जुबली इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा-2020 केवल परीक्षा ही नहीं बल्कि एक उत्सव है। सभी परीक्षार्थी तनाव मुक्त तथा प्रसन्नचित्त रहें साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय(शिविर कार्यालय) पार्क रोड़ लखनऊ में बोर्ड परीक्षा 2020 हेतु आधुनिक रूप से तैयार किये गये राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। जिसमें कन्ट्रोल रूम से ही प्रदेश के विभिन्न जनपदों के परीक्षा केन्द्रों में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से विभिन्न परीक्षा केन्द्रो के परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। जिसमे कैमरे के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों की सभी गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दी। इसके साथ ही उन्होने राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम से विशेष रूप से संवेदनशील तथा अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला एवं आर0 रमेश कुमार, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा राजेश कुमार सहित शासन एवं विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *