Home > अपराध समाचार > ग्रामीण क्षेत्र में बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब

ग्रामीण क्षेत्र में बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब

विभागीय दावे फेल, जारी है अवैध कच्ची शराब का खेल
जनपद में बड़े पैमाने पर बनायी व बेंची जा रही अवैध कच्ची शराब

सीतापुर। आबकारी महकमा चन्द गांवों में छापेमारी कर कुछ लोगों को अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़कर अपनी पीठ थपथपाने में लगा रहता है। वहीं अवैध कच्ची शराब के कारोबारी बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब बनाने में जुटे रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से कच्ची शराब बनायी और बेंची जा रही है। लेकिन आबकारी महकमा अवैध कच्ची शराब के बनाने व बिक्री करने पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है। विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते अवैध शराब के धंधे को रोक पाना नामुमकिन सा लगा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी आबकारी विभाग इस कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। सूत्रों की माने तो बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब का धंधा करने वाले आबकारी विभाग के निरीक्षकों से सांठगांठ करके धंधे को संचालित करने में जुटे हुए हैं। जिसके चलते अवैध कच्ची शराब के बनाने व बेचने पर रोक नहीं लग पा रही है।
जिम्मेदार दें ध्यान तो अवैध कच्ची शराब पर लगे लगाम
अवैध कच्ची शराब का कारोबार दिनो दिन फलता फूलता जा रहा है। लेकिन महकमें के जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। जिसके कारण बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का कारोबार चलता रहता है। यही नहीं अवैध कच्ची शराब पीने से अनेक लोगों की मौत होने के बाद भी विभागीय जिम्मेदार चेतने को तैयार नहीं हैं। सूत्रों का कहना है कि गांवों में अवैध कच्ची शराब बेचने वालों द्वारा शराब के साथ पीने पिलाने की भी व्यवस्था करवायी जाती है। एक तरह से यह कहा जाये कि बार जैसी सुविधा उपलब्ध करायी जाती है तो कोई अतिसयोक्ति नहीं होगी।
गांवों में धड़ल्ले से जारी कारोबार
जनपद के उरदौली, सढ़ियामऊ, बेहटी, मदनियां, भुड़कुड़ा, कुसैला, जलालपुर, गाजीपुर, महोली गांव, भकुरा, दौली, किशनापुर, देवरिया, अढ़ौरी, नेकपुर, रोहिला, बड़ागांव, हरिदासपुर, सम्भरिया, कटीली, भिरिया, कठिघरा, हरनी, कीरतपुर, फरिहा, सहसापुर, प्रतापपुर सहित रामकोट, पिसावां, मिश्रिख, महोली, बिसवां, सिधौली, मछरेहटा, संदना, इमलिया सुल्तानपुर, हरगांव, तम्बौर, रेउसा, थानगांव सहित लगभग सभी थाना क्षेत्रों के अनेक गांवों में अवैध कच्ची शराब बनाने व बेंचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *