Home > राष्ट्रीय समाचार > बिना नाली निर्माण एवं बिना पेयजल कनेक्शन किये बनने लगी सड़क

बिना नाली निर्माण एवं बिना पेयजल कनेक्शन किये बनने लगी सड़क

लखनऊ(यूएनएस)। लो एक बार फिर सड़क के एक ओर बिना नाली निर्माण एवं बिना पेयजल कनेक्शन किये बनने लगी सड़क…आज कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन द्वारा किया गया सड़क निर्माण का शुभारम्भ, पूजा होटल से बजाज शो रूम तक तकरोही, इंदिरा नगर की करीब 1200 मीटर लम्बी सड़क विगत कई वर्षों से बदहाल स्तिथि में थी, जिसकी कई बार शिकायते करने के बाद, कल सड़क का निर्माण कार्य आरम्भ होते ही स्थानीय निवासियों के चेहरे खिल उठे | इस सड़क का निर्माण पीडब्लूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है | लेकिन पीडब्लूडी विभाग ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्या के आदेशों कि हर नई सड़क पर जलनिकासी की व्यवस्था अनिवार्यता को दरकिनार कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया| हमेशा की तरह इस बार भी सरकारी विभागों का आपसी ताल-मेल न होने के कारण यहाँ सीवर लाइन के कनेक्टिंग चौम्बर्स, फूटी पेय जल लाइन को दुरुस्त कराये बगैर एवं पेय जल लाइन के कनेक्शन किये बगैर ही सड़क बनाने का कार्य शुरू होने वाला था, जिसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता  ने सम्बंधित विभागों को दी और सीवर लाइन चौम्बर्स बनने एवं निशुल्क सीवर लाइन घरों से जोड़ने के पश्चात ही सड़क निर्माण शुरू हुआ | कल स्थानीय लोगो द्वारा यहाँ घरों में निशुल्क पेयजल कनेक्शन ना करने की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता ने इसकी सूचना जल निगम को दी थी और आज ही जल निगम ने इसी सड़क के बनने जा रहे करीब 1100 मीटर लम्बे हिस्से में पेयजल कनेक्शन जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है | लेकिन तब भी कल से बन रही करीब 100 मीटर लम्बी सड़क पर पेयजल लाइन के कनेक्शन छूट ही गए | जिसको नई सड़क बनने के बाद जल निगम द्वारा सड़क को कटर से काट कर बिछी पेयजल लाइन से सड़क के दूसरी ओर के घरों में पेयजल कनेक्शन जोड़ने का कार्य किया जाएगा | आज भी आगे आगे सीवर एवं पेय जल कनेक्शन और फूटी पेय जल लाइन रिपेयर का कार्य और पीछे पीछे सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है | एक नई पहल पीडब्लूडी विभाग द्वारा कि इस सड़क पर वर्तमान में मुख्य सीवर लाइन के चौम्बर्स अब 6 इंच मोटी कंक्रीट सड़क निर्माण के बाद नीचे ना दब जाएँ, तो उन सीवर लाइन चौम्बर्स को ऊपर उठाने की बजाय, उन चौम्बर्स के ऊपर गोल उसी आकार का फरमा रख कर वहां ढलाई कार्य रोका जाएगा और उन चौम्बर्स के ऊपर बने 6 इंच गहरे गड्ढों को इंटरलॉकिंग द्वारा पाटा जाएगा | भविष्य में जब इन सीवर चौम्बर्स की सफाई होगी तो नगर निगम को सीवर का ढक्कन खोलने के पहले उन पर बिछे यह इंटरलॉकिंग टाइल्स हटाने होंगे और सीवर सफाई के बाद वापस जमाने होंगें, देखना है भविष्य में कितनी दुखदायी बनेगी यह प्रक्रिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *